यूपी: मंत्री आशुतोष टंडन हुए कोरोना पॉजिट‍िव, संपर्क में आए लोगों से की जांच करवाने की अपील

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को कोरोना पॉजिटि‍व कई अफसरों के संपर्क में आने के बाद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने खुद को आइसोलेट कर लिया था। बुधवार सुबह योगी सरकार के मंत्री आशुतोष टंडन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आशुतोष टंडन ने खुद को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है। साथ ही, पिछले दिनों अपने संपर्क में आए लोगों से अपनी जांच करवाने की अपील की है।

आशुतोष टंडन ने बुधवार को ट्वीट में ल‍िखा, ‘कोरोना के प्रारम्भिक लक्षण दिखने पर मैंने अपनी जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटि‍व आयी है। डॉक्टरों की सलाह पर मैं स्वयं को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है। विगत दिनों मेरे सम्पर्क में आए हुए लोगों से अनुरोध है कि अपनी जांच करवा लें।’ बता दें, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी कोरोना संक्रम‍ित हो गए हैं। उन्‍होंने भी ट्वीट कर ये जानकारी साझा की है। अखिलेश यादव ने ट्वीट में ल‍िखा, ‘अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज‍िटि‍व आई है। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है व घर पर ही उपचार शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जांच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here