यूपी: 24 घंटे में 11 हजार से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले

उत्तर प्रदेश में 8 करोड़ लोगों का कोविड टीकाकरण पूरा हो गया है, यह प्रदेश की कुल वयस्क आबादी का करीब 55 फीसदी है जबकि 91 फीसदी से ज्यादा लोगों को पहली डोज लग गई है।

स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर, कोरोना वॉरियर को प्री-कॉशन डोज देने का काम भी जोरों से चल रहा है और महज दो दिन में करीब 01 लाख लोगों को प्री-कॉशन डोज मिल गई है। सोमवार शाम तक प्रदेश में 29 लाख 40 हजार 15-17 आयु वर्ग के किशोरों को टीका लग चुका था, जिसमें से करीब 40 फीसदी बस्ती जिले के हैं।

उधर, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटे में कुल 2,05,309 सैम्पल की जांच की गयी। कोरोना संक्रमण के 11,089 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 9,50,58,609 सैम्पल की जांच की गयी हैं। कल विभिन्न जनपदों से आरटीपीसीआर जांच के लिए 1,35,139 सैम्पल भेजे गये है।

उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों में 543 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 44,466 एक्टिव मामले हैं, जिनमें से 43,050 लोग होम आइसोलेशन में है।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल 10 जनवरी, 2022 को एक दिन में कुल 19,86,522 डोज दी गयी, जिसमें 15 से 18 वर्ष के बच्चों को 5,00,140 डोज दी गयी है।

मुख्यमंत्री योगी ने रखा सौ फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावों से पहले प्रदेश में 100 फीसदी टीकाकवर का लक्ष्य रखा है। नई नीति के अनुसार मतदान तिथि के 10 दिन पहले तक संबंधित जनपद में सभी का टीकाकरण कर दिया जाएगा। घोषित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार जिस जिले में पहले मतदान होना है, वहां अतिरिक्त वैक्सीनेशन सेंटर और वैक्सीनेटर लगाए जाएंगे। सीएम के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा नई रणनीति के साथ टीकाकरण कार्यक्रम लागू किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here