यूपी: फर्जी हस्ताक्षर मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस

PTI5_4_2019_000019B

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अयोध्या की एडीजे प्रथम अदालत में एक और मामला दर्ज हो गया है. राहुल गांधी के खिलाफ अब एडीजे प्रथम कोर्ट में दो केस चलेंगे. 

फर्जी हस्ताक्षर का मामला
दरअसल, याचिकाकर्ता अधिवक्ता मुरलीधर चतुर्वेदी के वकील विवेक सोनी ने बताया कि राहुल गांधी के अधिवक्ता प्रियनाथ सिंह ने जो वकालतनामा कोर्ट में दाखिल किया है, उस पर राहुल गांधी के फर्जी हस्ताक्षर हैं. एक सांसद होने के नाते राहुल गांधी के जो हस्ताक्षर इंटरनेट व विकिपीडिया पर मौजूद हैं वह उससे मेल नहीं खाते. 

इस फर्जी हस्ताक्षर के मामले को लेकर एक और प्रकीर्णवाद एडीजे प्रथम कोर्ट में दायर किया गया था, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. मामले में राहुल गांधी को नोटिस जारी करते हुए अगली सुनवाई 5 मई को तय की गई है. आपको बता दें कि इससे पहले भी राहुल गांधी के खिलाफ एक प्रकीर्णवाद अधिवक्ता मुरलीधर चतुर्वेदी द्वारा दर्ज कराया जा चुका है.

याचिकाकर्ता ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया था कि राहुल गांधी ने अपने बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी की थी और उन्हें चौकीदार चोर कहा था. जिसको लेकर एडीजे प्रथम कोर्ट में प्रकीर्ण वाद दायर किया गया था. आरोप है कि इस प्रकीर्णवाद में राहुल गांधी के वकील प्रियनाथ सिंह ने राहुल गांधी के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर कोर्ट में वकालतनामा पेश किया. 

मुकदमें में राहुल गांधी के पिता-आवास का जिक्र नहीं
इस मुकदमे में राहुल गांधी के पिता का नाम भी दर्ज नहीं है. साथ ही उनके आवास के पते का भी जिक्र नहीं किया गया है .जिसको लेकर न्यायालय ने राहुल गांधी के खिलाफ नोटिस जारी की है. दोनों मामले की सुनवाई 5 मई को होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here