यूपी: पराली जलाने पर अब लगेगा जुर्माना, होगी एफआईआर

यूपी। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा है कि अगर किसान पराली जलाते हैं, तो उनसे जुर्माना वसूला जाए और एफआईआर दर्ज कराई जाए। शुक्रवार को एनसीआर के आठ व 10 अन्य जिलों के डीएम-कमिश्नर के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में उन्होंने यह निर्देश दिए। कहा कि जिलों में पराली जलाने की कड़ी निगरानी की जाए। 

राजस्व ग्राम के लिए लेखपाल की जिम्मेदारी तय की जाए कि वह अपने क्षेत्र में पराली न जलाने दें। ग्राम पंचायत, विकास खंड, तहसील व जिला स्तरीय टीमों का गठन कर जन जागरूकता व प्रवर्तन की कार्रवाई की जाए।

उन्होंने कहा कि किसानों को बताया जाए कि पराली जलाने की सैटेलाइट से लगातार निगरानी रखी जा रही है। किसानों को बताएं कि पराली या फसलों के बचे वेस्ट को डिकम्पोजर के माध्यम से खाद बनाया जा सकता है।

 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से गाजियाबाद, बुलन्दशहर, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, शामली, बागपत, हापुड़, मुजफ्फरनगर तथा अलीगढ़, मथुरा, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बाराबंकी, रामपुर, एटा, इटावा, संभल व बरेली के डीएम-कमिश्नर जुड़े। बैठक में अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी, सचिव कृषि राजशेखर आदि अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here