यूपी : 24 घंटे में आए सिर्फ 339 नए कोरोना केस, एक्टिव मामलों की संख्या 8101

यूपी की स्थिति दूसरे कई प्रदेशों के मुकाबले बेहतर हुई है। सोमवार को प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या घट कर 8,101 रही।

पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 339 नए केस सामने आए, जबकि इस बीच 1,116 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए। यह आंकड़ा काफी राहत देने वाला है क्योंकि सर्वाधिक आबादी वाला प्रदेश होने के बावजूद यूपी सक्रिय केस के मामले में अन्य प्रदेशों की तुलना में अच्छी स्थिति में है। 

सीएम योगी की ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति के कारण यूपी दूसरे प्रदेशों को पछाड़ एक्टिव केसों की लिस्ट में काफी नीचे है। प्रदेश में अब तक पांच करोड़ 36 लाख 02 हजार 870 कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते 24 घंटों में 02 लाख 57 हजार 441 टेस्ट हुए और पॉजिटिविटी दर मात्र 0.1% रही, जबकि रिकवरी दर 98.2% हो गई है। कोरोना महामारी के बीच अब तक 16 लाख 72 हजार 968 प्रदेशवासी कोविड संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। 

प्रदेश में कोविड टीकाकरण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। योगी सरकार आज से रिक्शा-ऑटो चालक, रेहड़ी-पटरी व्यवसायी एवं फल-सब्जी विक्रेताओं के निःशुल्क टीकाकरण का विशेष अभियान शुरू कर रही है। अब तक प्रदेश में दो करोड़ 30 लाख 02 हजार 546 लोगों का टीकाकरण किया चुका है। योगी सरकार अब जुलाई माह से प्रतिदिन 10-12 लाख वैक्सीन डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here