यूपी: छह जिलों से गुजरने वाला परशुराम सर्किट 5 तीर्थ स्थलों को जोड़ेगा

राम वनगमन मार्ग निर्माण कार्य को गति देने के बाद यूपी का पीडब्ल्यूडी विभाग परशुराम तीर्थ सर्किट बनाने जा रहा है। परशुराम तीर्थ सर्किट 500 किमी से लम्बा होगा। यह सूबे के छह जिलों से होकर गुजरेगा। इस सर्किट में पांच मशहूर तीर्थ स्थलों को जोड़कर एक कारिडोर तैयार किया जाएगा। परशुराम तीर्थ सर्किट के रास्ते पर इन सभी तीर्थस्थलों का वर्णन और चित्रण किया जाएगा। जिससे रूट श्रद्धालुओं को आकर्षित कर सके। बताया जा रहा है कि, इस योजना में केंद्र सरकार से भी मदद मिलेगी। जानकारी के अनुसार, टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। और अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।

छह जिले पांच धाम जुड़ेंगे

लोक निर्माण विभाग परशुराम तीर्थ सर्किट में जिन जिलों को शामिल कर रहा है, उनके नाम सीतापुर, लखीमपुर, पीलीभीत, बरेली, शाहजहांपुर और फर्रुखाबाद हैं। हिंदुओं की आस्था से जुड़े पांच धामों जिनमें नैमिषधाम, महर्षि दधीचि स्थल मिश्रिख, गोला गोकर्णनाथ, गोमती उद्गम और पूर्णागिरी मां के मंदिर को जोड़ा जाएगा। इसके अलावा पूर्णागिरी माता के मंदिर से बाबा नीम करौरी धाम और जलालाबाद स्थित परशुराम की जन्मस्थली को जोड़ा जाएगा।

लोनिवि ने तैयार करवाया प्रस्ताव

शाहजहांपुर के जलालाबाद क्षेत्र में स्थित परशुराम जन्मस्थली को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने की लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद की मांग को सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरा कर दिया है। लोक निर्माण मंत्री ने पांचों तीर्थ स्थल के पुजारियों और मंहतों से राय मश्विरा कर इस कारिडोर की रूपरेखा तैयार कर इसका प्रस्ताव बनवाया था।

सिर्फ मंजूरी का इंतजार

लोक निर्माण विभाग की एनएच विंग के मुख्य अभियंता अशोक कनौजिया ने बताया कि, परशुराम तीर्थ सर्किट का प्रस्ताव पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से चर्चा हो गई है। सिर्फ मंजूरी का इंतजार है। नितिन गडकरी से हरी झंडी मिलते ही काम शुरू हो जाएगा। नैमिष के कुछ हिस्से का टेंडर प्रक्रिया हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here