डॉन बदन सिंह बद्दो की पोस्ट के बाद एक्शन में यूपी पुलिस, भूमिगत हुई महिला दोस्त

मेरठ। पश्चिमी उप्र का कुख्यात इनामी हिस्ट्रीशीटर बदन सिंह बद्दो एक बार फिर से पुलिस के निशाने पर है। बदन सिंह बद्दो को फरारी के बाद से आज तक पुलिस उसको नहीं तलाश पाई है। जबकि बदन सिंह बद्दो पुलिस की एक-एक गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं। यहां तक कि पुलिस बद्दो की फरारी में मदद करने वाले उसके साथियों पर भी कानूनी शिकंजा नहीं कस पाई।

बदन सिंह बद्दो की फरारी में मुख्य भूमिका निभाने वाली उसकी महिला दोस्त पर भी पुलिस मेहरबान रही और उससे पूछताछ की जहमत तक नहीं उठा सकी। अब जबकि सूबे के पुलिस मुखिया ने ढाई लाख के इनामी हिस्ट्रीशीटर बदन सिंह बद्दो पर अपनी नजरें तिरछी की है तो बद्दो की गतिविधियां भी सक्रिय हो उठी हैं। इधर मेरठ में डीजीपी ने बदन सिंह बद्दो को पकड़ने का ऐलान किया तो दूसरी ओर हिस्ट्रीशीटर ने फेसबुक पर पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। वहीं इनामी की फरारी में मददगार महिला मित्र भी अपने मोबाइल बंद कर भूमिगत हो गई है। उसका भी अब कुछ पता नहीं है।

बदन सिंह बद्दो की फेसबुक पर पोस्ट अपलोड करने की जांच में सामने आया कि विदेश से नई फेसबुक आइडी बनाकर पोस्ट अपलोड की गई है। ये पोस्ट उसने अपने किसी करीबी से अपलोड करवाई है। गुड़गांव में रहने वाली बद्दो की महिला मित्र ने मोबाइल नंबर बंद कर अपना घर छोड़ दिया है। मेरठ में एक पत्रकार वार्ता में डीजीपी मुकुल गोयल ने ढाई लाख के इनामी बद्दो को पकड़ने का ऐलान किया था। उससे दो दिन बाद ही बदन सिंह की फेसबुक आइडी से यूपी के एक पूर्व डीजीपी पर कमेंट करते हुए पोस्ट अपलोड की थी। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि माना जा रहा है कि विदेश में रहने वाले बद्दो के किसी करीबी ने पोस्ट अपलोड की है।


बद्दो की फरारी में मददगार पपीत बढ़ला की हिस्ट्रीशीट खुली
बद्दो की फरारी में अहम भूमिका निभाने वाले बढ़ला गांव के पपीत बढ़ला को परीक्षितगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर बना दिया है। उससे पहले पपीत के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ था। जल्द ही पपीत की संपत्ति जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, गैंगस्टर के दूसरे आरोपित डिपिन सूरी के छह टैंकरों को पुलिस जल्द ही जब्त करने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here