यूपी पुलिस ने कावड़ियों को जान पर खेलकर डूबने से बचाया, मिला इनाम

उत्तर प्रदेश पुलिस ने आज उन दो बहादुर जवानों को सम्मानित किया जिन्होंने राप्ती नदी में डूबते हुए दो कावड़ियों को अपनी जान पर खेलकर बचाया। मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों ने दोनों पुलिस कांस्टेबलों को सम्मानित किया। जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थनगर जिले में राप्ती नदी से जल भरते हुए डूबने लगे। वहां ड्यूटी पर मौजूद सिपाही संदीप यादव और चंदन सिंह ने साहस का परिचय देते हुए कावड़ियों को गहरे पानी में डूबने से बचाया।

पुलिस के मुताबिक घटना 18 जुलाई की है जब कांवड़िये यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में राप्ती नदी के तट तक पहुंचे। कांवड़ियों में से दो कांवड़िये जब जल भर रहे थे तो वो नदी की तेज बहाव में फंस गए। इस बीच वहां ड्यूटी पर खड़े सिपाही संदीप यादव और चंदन सिंह ने दोनों को डूबते देखा और बिना देर किए उनकी जान बचाने के लिए नदी में कूद पड़े और दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।  पीड़ितों की पहचान धर्मपाल और डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के गांव भटगवा निवासी सूरज अग्रहरी के रूप में हुई है। 

कावर यात्रा भगवान शिव के भक्तों द्वारा की जाने वाली वार्षिक तीर्थयात्रा है जिसे ‘कांवड़ यात्रा’ के नाम से जाना जाता है। हर साल सावन के महीने में भगवान शिव के भक्त उत्तराखंड में हरिद्वार, गौमुख और गंगोत्री सहित विभिन्न धार्मिक स्थानों से गंगा के पवित्र जल को लाने के लिए पैदल यात्रा करते हैं। कोविड -19 महामारी के कारण दो साल से रुकी कांवड़ यात्रा इस साल पूरे जोश और उत्साह से हो रही है। यही वजह है कि यूपी पुलिस पुलिस का हर सिपाही चप्पे चप्पे पर पूरी तरह मुस्तैद है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here