उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर परीक्षा की तारीख जल्द ही घोषित

उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर (SI) के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की तारीखों का ऐलान जल्द ही किया जा  सकता है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा राज्य में SI के 9534 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं और इसके लिए 1 अप्रैल से 15 जून के बीच आवेदन मांगे गए थे। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को पूरे हुए 3 महीने से भी अधिक का वक्त  बीत चुका है और अभ्यर्थी बेसब्री से परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं। UPPRPB द्वारा कुल 9534 पदों पर की जाने वाली भर्ती में से 9027 पद सब इंस्पेक्टर के, 484 पद प्लाटून कमांडर के तथा 23 पद फायर ऑफीसर के हैं। अगर आप भी इस भर्ती में शामिल होने जा रहे हैं, तो बाकी बचे समय मे इसकी बेहतर तैयारी के लिए आप सफलता के FREE UP Police SI Course की सहायता ले सकते हैं।

परीक्षा में लागू होगी नॉर्मलाइजेशन की व्यस्था : 
SI के इन पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था लागू की जाने की पूरी उम्मीद है। UPPRPB द्वारा इस भर्ती के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन में यह कहा गया है कि अगर यह परीक्षा एक से अधिक पाली में या एक से अधिक दिन तक आयोजित होगी, तो इसमें नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था लागू की जाएगी। 

कब तक आयोजित होगी लिखित परीक्षा :
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लिखित परीक्षा का आयोजन अक्टूबर महीने के आखिर में किया जा सकता है। हालांकि इसके लिए अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं जारी की गई है। इसलिए अभ्यर्थियों को परीक्षा से संबंधित सूचनाओं के लिए UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here