यूपी: गाय को बचाने के प्रयास में डिवाइडर से टकराई रोडवेज बस, यात्रियों ने ले ली चालक की जान

बुलंदशहर में बरेली डिपो की रोडवेज बस मंगलवार रात आठ बजे डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के बाद यात्रियों ने चालक और परिचालक को पीट दिया। पुलिस ने घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया। 

अस्पताल से छुट्टी के बाद चालक-परिचालक मंगलवार देर रात बरेली पहुंचे। यहां पुराना बस स्टैंड स्थित रेस्ट रूम में रात को सो गए। रात में किसी समय चालक की मौत हो गई। पोस्टमार्टम में मौत का कारण शरीर के अंदरूनी अंगों का चोटिल होना बताया गया है।

फतेहगंज पश्चिमी के गांव मनकरी निवासी सर्वेश रोडवेज में संविदा चालक थे। मंगलवार को वह संविदा परिचालक नरेंद्र के साथ बस लेकर बुलंदशहर गए थे। रात 8 बजे वहां से बरेली लौट रहे थे। 

गाय को बचाने के प्रयास में टकराई थी बस 

तेज बारिश और बस में वाइपर न होने के कारण मामन चौकी के पास हाईवे पर गाय को बचाने के चक्कर में बस डिवाइडर से टकरा गई। इस पर बस में सवार यात्रियों ने चालक-परिचालक की पिटाई कर दी।

परिचालक नरेंद्र का मोबाइल फोन और कुछ रुपये भी छीन लिए। दोनों को पुलिस ने बचाया। परिचालक नरेंद्र ने बताया कि पुलिस ने उनको अस्पताल पहुंचा दिया। आराम महसूस हुआ तो रात में ही दोनों बुलंदशहर से बरेली आ गए। सर्वेश यहां पुराना बस स्टैंड स्थित चालक रेस्ट रूम में सो गए। रात में किसी समय उनकी मौत हो गई।

बुधवार सुबह रेस्ट रूम में सो रहे अन्य चालक और परिचालक तो उठ गए, लेकिन सर्वेश काफी देर तक नहीं उठे। उनके शरीर में कोई हरकत भी नहीं हो रही थी। इस पर साथी चालक-परिचालकों ने उनको चेक किया तब पता लगा कि उनकी मौत हो चुकी है। सूचना मिलने के बाद गांव की प्रधान के पति के साथ सर्वेश के परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। उन्होंने बताया कि सर्वेश के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। वह सिर्फ गमछा लपेटे थे। उनके हाथ में निडिल भी लगी थी। सर्वेश का मोबाइल फोन नहीं मिला है।

परिवार में अकेले कमाने वाले थे सर्वेश

सर्वेश परिवार में अकेले कमाने वाले थे। उनके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। परिवार में मां, पत्नी और दो बच्चे हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है।

बरेली डिपो के एआरएम संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि चालक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। निगम स्तर से भी जांच की जा रही है। चालक के परिवार वालों को नियमानुसार सभी देयकों का भुगतान किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here