यूपी: रोडवेज बस ने स्कूटी सवार तीन छात्रों को मारी टक्कर, एक की मौत

बुलंदशहर रोड पर सामिया गार्डन के पास हरिद्वार डिपो की रोडवेज बस ने स्कूटी सवार तीन स्कूली बच्चों को टक्कर मार दी। जिनमें कक्षा आठ के छात्र सुरेम (14) पुत्र आमिर की मौत हो गई। जबकि दो छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक के परिजनों ने किसी प्रकार की कार्रवाई करने से इनकार कर दिया और शव घर ले गए।नगर के मोहल्ला पुराना बाजार निवासी सुरेम बाइपास स्थित जेएमएस में कक्षा आठ का छात्र था। रोज की तरह गुरुवार को भी वह स्कूल की छुट्टी होने के बाद स्कूटी से घर लौट रहा था। स्कूटी पर उसके अलावा उसकी कक्षा में पढऩे वाले तालिम पुत्र दिलशाद निवासी तहसील कंपाउंड व साद पुत्र राशिद निवासी रामपुर रोड भी सवार थे। जैसे ही तीनों छात्र बुलंदशहर रोड पर सामिया गार्डन के पास पहुंचे तो हापुड़ की ओर से आगरा जा रही हरिद्वार रोडवेज की बस ने सामने से टक्कर मार दी। दुर्घटना में तीनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पर पहुंचे परिजन बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां सुरेम को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि बाकी दोनों छात्रों को भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, बस का चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि मृतक के परिजनों ने किसी प्रकार की कार्रवाई से इनकार कर दिया है। तहरीर आती है तो मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here