यूपी: 1 जुलाई से खुलेंगे कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल, फिलहाल बच्चों को आने की इजाजत नहीं

लखनऊ: प्रदेश में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 1 जुलाई से फिर खुलेंगे. हालांकि स्कूल में छात्र छात्राएं नही आएंगे. सिर्फ शिक्षकों और कर्मचारियों को आने की अनुमति दी गई है. इसे लेकर सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रताप सिंह बघेल को तरफ से सभी एडी बेसिक और बीएसए को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इसमें कहा गया है कि स्कूल प्रशासनिक कार्य के लिए खोलने की अनुमति दी गई है. आवश्यकतानुसार ही शिक्षक और कर्मचारी बुलाए जाएंगे.

परिषद के स्कूलों में इस दौरान क्या काम कराए जाएंगे इसे लेकर भी परिषद ने निर्देश दिए हैं. टीचर्स को स्कूलों में शत प्रतिशत नामांकन कराना होगा. इसके अलावा पिछले सत्र की तरह ही इस बार भी बच्चों तक निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण कगया जाएगा.

बच्चों कि पढाई का नुकसान न हो इसके लिए ई-पाठशाला के तहत ऑनलाइन क्लासेज का भी सुझाव दिया गया है. जिससे वो काम से कम घर बैठे ही पढ़ाई कर सकें. स्कूलों को ऑपरेशन कायाकल्प के तहत संवारने और दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

बच्चे भले ही स्कूल नही आएंगे लेकिन उन्हें मिड-डे मील का लाभ मिले इसकी व्यवस्था भी होगी. बच्चों के लिए जो खाद्यान उपलब्ध कराया जाएगा, उसका वितरण बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर किया जाएगा. इसके साथ ही उसकी कन्वर्जन कास्ट यानी कहना बनाने पर आने वाले खर्च का पैसा अभिभावकों के खाते में भेज जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here