यूपी: हिंडन-यमुना का उफान देख अटकीं सांसें, गांवों में बाढ़ जैसे हालात

सहारनपुर में हिंडन नदी में उफान आने से तटीय गांवों में बाढ़ जैसे हालत पैदा हो गए हैं। बड़गांव-देवबंद से जा रहे नूनाबडी, बेलड़ा संपर्क मार्ग पर पानी भरने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उधर, मुजफ्फरनगर के कसौली गांव में यमुना का पानी पहुंच गया है।

बताया गया कि बुधवार की शाम को हिंडन नदी का पानी देवबंद-नानौता रोड पर भी बहने लगा। इसी के साथ गांव चिराऊ में वाया अंबेहटा से देवबंद को जोड़ने वाले मार्ग पर करीब तीन किमी के क्षेत्र में करीब पांच-पांच फीट पानी बहने से लोगों का देवबंद से संपर्क कट गया। हिंडन नदी में आए सैलाब से किसानों की गन्ना, धान, हरा चारा आदि की फसलें पूरी तरह जलमग्न हैं।पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश से हिंडन नदी उफान पर आ गई है, जिस कारण तटीय गांवों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। नदी तटीय गांव भगवानपुर, सांवतखेडी, शब्बीरपुर, महेशपुर, नूनाबड़ी, बेलड़ा शिमलाना, चिराऊ, बहेड़ा, नन्हेड़ा आदि के जंगल पूरी तरह जलमग्न है। वहीं शिमलाना और शब्बीरपुर गांव में नदी का पानी घरों तक पहुंच गया है। बड़गांव-देवबंद मार्ग से नूनाबड़ी, बेहड़ा संपर्क मार्ग पर पानी भरा होने के कारण लोगों को कई-कई फीट पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है।उधर, गांव चिराऊ के समीप देवबंद मार्ग पर पांच-पांच फीट पानी बहने से रामनगर, बढेडी, अंबेहटा शेखा से लोगों का संपर्क कट गया। किसानों को नदी पार से चारा लाने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पानी बढ़ने से किसानों की फसलें पूरी तरह डूब चुकी हैं।

मुजफ्फरनगर के कसौली गांव में घुसा पानी
मुजफ्फरनगर में हिंडन नदी उफान पर होने के कारण कसौली गांव में पानी घुस गया है। गांव से बुढ्ढाखेड़ा मार्ग को होते हुए सहारनपुर सीमा में जाने वाले रास्ते का संपर्क कटा। गौशाला में कई फिट पानी भरने से पशुओं को प्राथमिक स्कूल में शिफ्ट किया गया। वहीं, एसडीएम सदर परमानंद झा ने राजस्व विभाग की टीम के साथ दौरा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here