यूपी: सपा को औरैया के जिला प्रशासन पर भरोसा नहीं

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सात चरणों के मतदान पूरे हो चुके हैं. अब 10 मार्च को मतगणना के बाद नतीजे आएंगे. मतगणना को लेकर समाजवादी पार्टी (एसपी)  के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा-निर्देश पर आज यानी बुधवार को औरैया जिले में भी सपाई ईवीएम मशीन की देखभाल करते नजर आए. नवीन मंडी स्थल में बनाए गए मतगणना केंद्र को लेकर निगरानी प्रभारी अनीस राजा ईवीएम मशीनों की देखभाल का प्रभार सौंपा गया है. अनीस के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जीत के लिए किसी भी तरह के हथकंडे को अपना सकती है. अन्य जिलों में लगातार ईवीएम मशीनों की हालातों को देखकर एसपी प्रमुख व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने जिले में ईवीएम की देखभाल के लिए एक प्रभारी के रूप में नियुक्त किया है.

जिला प्रशासन पर भरोसा नहीं, खुद निगरानी में लगे

सदर कोतवाली क्षेत्र में नवीन मंडी स्थल पर बनाये गए स्ट्रांग रूम, जिसमे ईवीएम मशीन रखी हुई है. इनकी लगातार जिला प्रशासन कड़ी पहरेदारी कर रहा है, लेकिन सपाइयों को जिला प्रशासन पर भरोसा नहीं है. इसलिए खुद जिला कार्यकारिणी एसपी व प्रत्याशी ईवीएम मशीनों की निगरानी कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राजवीर यादव ने कहा कि ईवीएम मशीनों में कैद मतों की गणना कल हो जाएगी, लेकिन तब तक की जो सुरक्षा है, वह एक-एक वोटरों को करनी चाहिए. क्योंकि यह बीजेपी है, यह कभी भी कुछ भी कर सकती है. वर्तमान समय में अन्य जिलों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. इसलिए अखिलेश यादव के दिशा-निर्देश पर हम लोग खुद ही निगरानी कर रहे हैं.

दिन-रात जाकर सपाई कर रहे ईवीएम मशीन की रखवाली

वर्तमान समय में औरैया की तीनों सीटों पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित है,  लेकिन भारतीय जनता पार्टी का एक ख्वाब कहीं न कहीं समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष से लेकर के प्रत्याशी व एक-एक कार्यकर्ता को सता रहा है. इसलिए वह स्वयं स्ट्रांग रूम के लिए बनाए गए मंडी स्थल के बाहर मौजूद रहकर के निगरानी कर रहे हैं. लगातार अखिलेश यादव की जय जयकार कर रहे हैं. दिन-रात जाकर प्रशासन के साथ-साथ सपाई भी ईवीएम मशीन की रखवाली करते हुए देखे जा सकते हैं. वहीं, अन्य दलों के प्रत्याशियों में ईवीएम मशीन को लेकर के किसी भी प्रकार का कोई भय नहीं देखा जा रहा है. सिर्फ सपाई ही ईवीएम मशीन की रखवाली करते नजर आ रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here