यूपी: बीजेपी के प्रदेश प्रभारी बोले- मंत्रिमंडल विस्तार पर सीएम योगी लेंगे फैसला

अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए योगी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल हो सकता है. कैबिनेट की विस्तार की अटकलों के बीच राज्य बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह ने आज राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की. दोनों के बीच इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.

राजभवन में आनंदीबेन पटेल से मुलाकात के बाद यूपी बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह ने कहा कि राज्यपाल पुरानी परिचित हैं, इसके बाद भी वह आजतक उनसे मिल नहीं सके. उसी औपचारिकता को लेकर उनसे मुलाकात हो रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि संगठन और सरकार अच्छी तरह चल रहे हैं. कैबिनेट विस्तार पर यूपी बीजेपी प्रभारी ने कहा कि सीएम योगी इस मामले पर सही समय पर फैसला लेंगे. बतादें कि 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जल्द ही योगी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल किया जा सकता है.

सीएम योगी के नेताओं से मिले फीडबैक के आधार पर पार्टी आगामी चुनाव की रणनीति तैयार कर रही है, जिससे पार्टी को राज्य में और भी मजबूती दी जा सके. बीजेपी की पूरी कोशिश है कि सरकार की छवि को जनता के बीच और भी मजबूत बनाया जाए और जनता के मुद्दों को हल किया जा सके.

पार्टी और सरकार के बीच में कॉर्डिनेशन बनाने पर भी पूरा जोर दिया जा रहा है. इसी को लेकर संगठन महामंत्री बीएल संतोष पिछले दिनों लखनऊ पहुंचे थे. उन्होंने वहां पर पार्टी के बड़े मंत्रियों और पदाधिकारियों से सीएम योगी का फीडबैक लिया था. उन्होंने सभी से अलग-अलग बातचीत कर कार्यकर्ताओं के अंदर मौजूद असंतोष पर भी चर्चा की.

पार्टी अगले साल होने वाले चुनाव से पहले कोई भी चांस लेना नहीं चाहती. इसीलिए पहले ही नेताओं और पदाधिकारियों का फीडबैक लिया जा चुका है. राज्य में पार्टी की मजबूती के लिए संगठन पंचायत चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन की भी समीक्षा कर रहा है. साथ ही ये भी योजना बनाई जा रही है कि कोरोना महामारी के बीच किस तरह से मौजूदा हालात से निपटा जा सके.

ज्यादातर नेताओं ने महामारी के बीच सरकार के कामकाज को लेकर जनता में फैले अतंतोष का मुद्दा उठाया था. उन्होंने बताया कि इस दौरान सरकार और नेताओं के बीच भी कमी देखी गई. अब इन सब मुद्दों को हल करने पर पूरा जोर दिया जा रहा है. अगले साल यूपी विधानसभा चुनाव होने हैं. साल 2017 चुनाव में बीजेपी पूरे बहुमत के साथ सत्ता में आई थी. एक बार फिर से पार्टी की कोशिश है कि अच्छा प्रदर्शन कर पहले जैसा ही जनसमर्थन हासिल किया जा सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here