यूपी: संतकबीरनगर में नदी में नहाने गए तीन युवक डूबे, दो के शव बरामद, एक की तलाश जारी

संतकबीरनगर जिले के महुली इलाके के सांखी घाट के पास कुआनो नदी में मंगलवार की शाम नहाते समय छह युवक डूब गए थे। जिसमें तीन युवकों को मछुआरों ने बचा लिया, वहीं तीन लापता हो गए थे। देर शाम सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम तीनों की तलाश में जुट गई। बुधवार दोपहर को तीनों को नदी में डेढ़ किलोमीटर के अंदर बरामद कर लिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एसओ महुली रवींद्र सिंह ने बताया कि शाम छह बजे के करीब सांखी गांव निवासी सगे भाई चंदन (18) व छोटू उर्फ अनुराग (15) पुत्र अयोध्या, रिश्तेदारी में आए प्रिंस (21) पुत्र डबलू, मोनू (24) पुत्र रवींद्र निवासी धनौदा, कौड़ीराम, गोरखपुर और अतुल (27) निवासी उतरावल, खलीलाबाद व शुभम (23) निवासी मंझरिया कोतवाली कुआनो नदी में नहाने गए थे। नहाते समय सभी डूबने लगे।

पास में मछली पकड़ रहे मछुआरे ने अतुल, मोनू और शुभम को बचाकर बाहर निकाला। जबकि चंदन, छोटू और प्रिंस डूबकर लापता हो गए थे।

बुधवार की सुबह राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम स्थानीय गोताखोरों के साथ नदी के तट पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जिसमें चंदन और अनुराग के साथ ही प्रिंस के शव को नदी से बरामद किया गया। राहत बचाव टीम पीड़िया, बेलहरा तक नदी के चप्पे-चप्पे पर खोजबीन कर तीनों शव को बरामद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here