उप्र चुनाव: अमित शाह कैराना से करेंगे चुनावी शंखनाद

भाजपा चुनाव की तैयारियों में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है। सभी नेता चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल यानी शनिवार को शामली पहुंचेंगे। इसके बाद शाह मेरठ आएंगे और शाम पांच बजे गॉडविन होटल में शहर के 200 प्रबुद्ध समाज के लोगों से वार्ता करेंगे। इससे पहले अमित शाह कैराना में पलायन पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे।

गृहमंत्री अमित शाह कैराना से करेंगे चुनावी शंखनाद
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को शामली आएंगे। शाह कैराना के पलायन पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद बागपत और शामली के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद मेरठ रवाना होंगे। गृहमंत्री का कार्यक्रम आ चुका है। दोपहर ढाई बजे हेलीकॉप्टर कैराना पब्लिक इंटर कॉलेज में हेलिपैड पर उतरेगा। इसके बाद सीधे पलायन पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे। भाजपा नेता और पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गए हैं।

जेपी नड्डा 22 को आएंगे बिजनौर 
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 जनवरी को बिजनौर में पदाधिकारियों और प्रत्याशियों के साथ बैठक करेंगे। भाजपा ने पश्चिम में चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत 30 स्टार प्रचारकों की सूची बनाई है। चुनाव की रणनीति को परखने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 जनवरी को बिजनौर आएंगे। वे दूसरी लोकसभा सीटों पर भी लोगों से वार्ता करने जा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here