यूपी: बारिश से अनेक जनपदों में जल भराव की स्थिति

उत्तर प्रदेश के कानपुर समेत उन्नाव, घाटमपुर, हरदोई, हमीरपुर आदि शहरों में शनिवार को सुबह से कहीं हल्की तो कहीं झमाझम बारिश हुई। बारिश ने उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत दी लेकिन सड़कों पर जलभराव से मुसीबत खड़ी हो गई। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के मौसम विभाग के अनुसार कानपुर के कल्याणपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में अभी तक 40 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 48 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग की मानें तो पूरे दिन इसी तरह रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अधिकारी डॉ. एसएन पांडेय सुनील ने बताया कि मानसूनी बारिश का यह सिलसिला अगले 2 दिनों तक जारी रह सकता है।

कानपुर में बारिश

बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है। सड़कें डूब गई हैं, जिससे आवागमन भी प्रभावित हो गया है। जगह-जगह जाम भी लगा हुआ हैं। मेस्टन रोड और बिरहाना रोड के आसपास के क्षेत्रों में सिर्फ बूंदाबांदी हुई है।

कानपुर में बारिश

कानपुर नगर में नगर निगम और जलकल विभाग की लापरवाही के चलते कई इलाकों में जलभराव से लोग घरों में कैद हो गए। घरों के अंदर और बाजार व दुकानों में पानी भर गया। कानपुर के रावतपुर गांव में जलभराव के कारण लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा।

कानपुर में बारिश

कानपुर के इन क्षेत्रों में हुआ जलभराव
काकादेव, फजलगंज, विजयनगर, गोविंदनगर, कल्याणपुर, गोवा गार्डेन, अशोक नगर, नवाबगंज आदि क्षेत्रों में जलभराव से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

कानपुर में बारिश

कानपुर के इन क्षेत्रों में हुई बूंदाबांदी
साउथ के गोविंद नगर, बर्रा, गुजैनी, दबौली, किदवई नगर, जूही आदि इलाकों में बूंदाबांदी हुई। बूंदाबांदी होने के बाद उमस बढ़ गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here