यूपी की धरती पर जानलेवा बीमारियों को टिकने नहीं देंगे: योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश की धरती पर जानलेवा बीमारियों को टिकने नहीं देंगे। संचारी रोग नियंत्रण अभियान में जेई/ एईएस, डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, कालाजार का बचाव होगा। फाइलेरिया और क्षय रोग को भी समाप्त किया जाएगा। इंसफेलाइटिस से प्रत्येक वर्ष डेढ़ से तीन हजार बच्चों की मौतें होती थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पार्टी ने उन्हें जनता सेवा करने का अवसर दिया तो संचारी रोग अभियान में अंतर विभागीय समन्वय के कारण काम 40 वर्ष में नहीं हुआ था, वह पांच वर्ष में हो गया। बीएसए मैदान में शनिवार को आयोजित विशेष संचारी राग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में सीएम योगी ने ये बातें कहीं। सीएम योगी ने कहा कि हम लोगों ने विगत दो वर्षों में सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना का सामना किया। प्रदेश में कोराना प्रबंधन को जो मॉडल खड़ा हुआ। उप्र का मॉडल दुनिया में बेहतरीन मॉडल के रूप में माना गया। मेडिसिन किट,  फ्री टेस्ट, फ्री उपचार व फ्री वैक्सीन उपलब्ध कराई गई। अभी तक तीस करोड़ वैक्सीन की डोज प्रदेश के नागरिकों को प्राप्त हो चुका है। जब डबल इंजन की सरकार होगी तो राशन की भी डबल डोज प्राप्त होगी। प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा के अंतर्गत के पांच वर्ष में प्रदेश में 33 मेडिकल कॉलेज बनाए गए, जिनमें 17 मेडिकल कॉलेज में पठन पाठन शुरू हो चुका है। एक वर्ष में 17-18 मेडिकल कॉलेज और खुल जाएंगे।इससे चिकित्सा शिक्षा मिलेगी और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त होंगी।

 सांसद जगदंबिका पाल, विधान परिषद सदस्य ध्रुव कुमार त्रिपाठी, शोहरतगढ़ क्षेत्र से अपना दल एस. के विधायक विनय वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष शीतल सिंह, पूर्व बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी, पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह एवं जिलाध्यक्ष गोविंद माधव मंच पर उपस्थित थे। कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्यामधनी राही ने आभार जताया। 

संचारी रोग नियंत्रण के लिए कार्य करेंगे 12 विभाग

विशेष संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम में कार्य करने वाले 12 विभागों में तैयारी की गई है। इस पखवारे के अंतर्गत मच्छरजनित एवं जलजनित बीमारियों की रोकथाम के उपाय किए जाएंगे। कार्यक्रम स्थल पर 30 स्टॉल लगाए गए हैं, जिसे सीएम योगी बारी-बारी देखा। इस पखवारे में स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, पंचायतीराज विभाग, नगर विकास विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, बेसिक शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, सूचना एवं प्रसारण विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं उद्यान विभाग के माध्यम से कार्य किए जाएंगे। सीएमओ डॉ. एके चौधरी ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवारा में 12 विभागों को कार्य सौंपा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here