यूपीपीएससी : राज्य कृषि सेवा मुख्य परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य कृषि सेवा (मुख्य) परीक्षा 2020 की मुख्य परीक्षा 26 नवंबर से 28 नवंबर के बीच लखनऊ और प्रयागराज जनपदों में होगी। आयोग ने बुधवार को मुख्य परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। प्रथम सत्र में सुबह साढ़े नौ से दोपहर साढ़े बजे तक (केवल सामान्य हिंदी एवं निबंध विषय सुबह साढ़े नौ से सुबह साढ़े 11 बजे तक) तथा द्वितीय सत्र में दोपहर दो से पांच बजे तक सपंन्न होगी।

आयोग के मुताबिक अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट http//uppsc.up.nic.in पर अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, नाम एवं जन्मतिथि के आधार पर प्रवेश पत्र/ उपस्थिति पत्रक तथा अनुदेश डाउनलोड करेंगे तथा उपस्थिति पत्रक में यथास्थान फोटो चस्पाकर प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केंद्र पर नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होंगे। जिन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र में हस्ताक्षर एवं फोटो मुद्रित नहीं हैं, वे अपनी दो फोटो एवं आईडी प्रूफ साथ लाएंगे। यह जानकारी आ

तीन दिसंबर तक भेज सकते हैं आवेदन
प्रशासनिक सुधार निदेशालय, लखनऊ में शोध अधिकारी, विज्ञापन संख्या 02/2020-21, विभाग संख्या- एस 10/3 के रिक्त चार पदों (02 अनारक्षित, 01 ओबीसी, 01 एससी) के अभ्यर्थी आवेदन पत्र / अभिलेख तीन दिसंबर 2021 तक भेज सकते हैं। पूर्व में जारी विज्ञप्ति में त्रुटिवश यह तिथि नवंबर 2021 प्रकाशित हो गई थी। इससे संबंधित विस्तृत विज्ञप्ति आयोग की वेबसाइट http//uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध है। 

साक्षात्कार 25 नवंबर से 
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की ओर से समाज कल्याण विभाग के अधीन राजकीय गोविंद बल्लभ पंत पॉलीटेकिभनक लखनऊ मेें प्रवक्ता यांत्रिक अभियंत्रण (प्राविधिक) का साक्षात्कार 25 नवंबर को होगा।  प्रवक्ता विद्युत अभियंत्रण (प्राविधिक), सिविल अभियंत्रण  (प्राविधिक) तथा कर्मशाला अधीक्षक का साक्षात्कार 26 नवंबर को होगा।  अभ्यर्थी विस्तृत विज्ञप्ति आयेाग की वेबसाइट http//uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध है। यह जानकारी संयुक्त सचिव ओम प्रकाश मिश्र ने दी। 

महाप्रभु पब्लिक स्कूल के छात्र ने लहराया परचम 
श्री नारायण आश्रम प्रांगण स्थित महाप्रभु पब्लिक स्कूल की उपलब्धि तालिका में एक और कीर्तिमान जुड़ गया है। विद्यालय के छात्र अजय यादव ने एली क्लब के तत्वावधान में आयोजित 23 वी मिस्टर टीन इंडिया-2021 लिम्का बुक ऑफ नेशनल रिर्काउ में फर्स्ट रनर अप के रूप में अपना नाम दर्ज कराया है। यह प्रतियोगिता 31 अक्तूबर को नई दिल्ली में आयोजित हुई थी। कक्षा 12 वीं जीवविज्ञान के छात्र अजय यादव की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्य रविंदर बिरदी ने शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here