केंद्रीय विद्यालय में अभिभावकों का हंगामा, मन पसंद विषय न देने से भड़के छात्र

राजधानी के दीनदयाल उपाध्याय नगर में स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक- दो में सोमवार को अभिभावकों ने जमकर हंगामा मचाया। बड़ी संख्या में एकजुट हुए अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन बच्चों को उनके मन मुताबिक विषय का चयन करने से वंचित कर रहा है। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल शिक्षा के अंतर्गत उनके बच्चे विज्ञान से पढ़ाई करके आगे भविष्य बनाना चाहते हैं लेकिन केंद्रीय विद्यालय बच्चों को विज्ञान पढ़ने के लिए विषय चुनने की अनुमति नहीं दे रहा है।

सीमित सीट का हवाला देकर बच्चों को कॉमर्स या कला संकाय के विषय लेकर पढ़ने के लिए बाध्य किया जा रहा है। इधर, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक- दो की प्राचार्य प्रभा मिंज ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय में साइंस को लेकर केवल 55 सीटें हैं। वहीं, कॉमर्स और कला संकाय में भी 55-55 सीटें हैं। पिछले सालों में साइंस पढ़ने के लिए बच्चों का रुझान अधिक देखा जा रहा है।

केंद्रीय विद्यालय संगठन को पत्र लिखकर सीट बढ़ाने के लिए मांग की गई है। ऐसे में जब तक सीट नहीं बढ़ती, बच्चों को दाखिला नहीं दिया जा सकता। प्राचार्य प्रभा मिंज ने बताया कि सबसे ज्यादा आवेदन साइंस में दाखिला लेने के लिए आ रहे हैं। गौरतलब है कि इसके पहले भी रायपुर के केंद्रीय विद्यालयों में साइंस में दाखिले के लिए मारामारी होती रही है।

अभिभावक बार-बार अपने बच्चों के भविष्य के लिए यहां हंगामा करते रहे हैं, लेकिन हर बार नतीजा सिफर ही रहा है। अब देखना यह है कि इस बार क्या बच्चों की ख्वाहिश पूरी हो पाती है या फिर उन्हें पहले की ही तरह किसी भी विषय में दाखिला लेकर कक्षा 11वीं और 12वीं की पढ़ाई करनी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here