संसद टीवी पर सरकार की उपलब्धियों के टिकर पर हंगामा, विपक्ष ने किया विरोध

लोकसभा में मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान संसद टीवी पर चल रहे टिकर के खिलाफ विपक्षी सदस्यों जोरदार विरोध किया जिसके कारण सदन की कार्रवाई थोड़ी देर के लिए बाधित हुई। 

क्या हुआ पूरा मामला
दरअसल, बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली ने कहा कि संसद टीवी अपने टिकर में चल रही बहस की कार्यवाही को प्रतिबिंबित करने के बजाय सरकार की उपलब्धियों पर अपडेट चला रहा है। इसके बाद जैसे ही भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने प्रस्ताव के खिलाफ बोलना शुरू किया, तो कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और द्रमुक सहित कई विपक्षी सदस्यों ने इस मुद्दे (टिकर) पर विरोध जताया। वहीं, मंत्रियों सहित सत्ता पक्ष के कुछ सदस्यों ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को स्वीकार नहीं कर पा रहा है।

लोकसभा स्पीकर बोले- निर्देश दे दिए हैं
इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों को शांत करने की कोशिश की और कहा कि लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी के विलय के बाद संसद टीवी के बनने के बाद इसे चलाने के लिए एक अलग प्रणाली लागू है। बाद में बिरला ने कहा कि उन्होंने निर्देश दे दिए हैं, टिकर चलना बंद हो जाएंगे। इसके कुछ देर बाद ऐसा ही हुआ। विपक्षी सदस्यों का कहना था कि टिकर पर केवल सदन की वर्तमान कार्यवाही का जिक्र करना चाहिए। 

पीएम के 10 अगस्त को जवाब देने की उम्मीद
सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बहस चल रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 अगस्त को जवाब देने की उम्मीद है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here