बंगलूरू में धार्मिक गीत बजाने पर दुकानदार की पिटाई से हंगामा

कर्नाटक के बंगलूरू में एक दुकानदार को कुछ लोगों के समूह द्वारा पीटे जाने का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है। दुकानदार के समर्थन में आज भारी संख्या में लोग बंगलूरू के सिद्दान्ना लेआउट इलाके पहुंचे। प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने में पुलिस के पसीने छूट गए। वहीं भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या भी प्रदर्शन को समर्थन देने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। बंगलूरू पुलिस ने दुकानदार की पिटाई के मामले में सोमवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। 

क्या है मामला
दरअसल रविवार को बंगलूरू में एक दुकानदार द्वारा अपनी दुकान में धार्मिक गीत बजाया जा रहा था। जिस पर वहां पहुंचे कुछ युवकों ने कथित तौर पर इसका विरोध किया और दुकानदार की पिटाई कर दी। मामला दो समुदायों से जुड़ा है। ऐसे में एक समुदाय से जुड़े लोग बड़ी संख्या में पीड़िता दुकान के समर्थन में उतर आए और बंगलूरू के सिद्दान्ना लेआउट इलाके में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। पीड़ित दुकानदार ने रविवार को घटना को लेकर कहा कि ‘अगर मेरे साथ कुछ गलत हो जाता तो उसका जिम्मेदार कौन होता?’ अपने समर्थन में आए लोगों को लेकर पीड़ित ने कहा कि ‘यह देखकर अच्छा लगा कि इतनी बड़ी संख्या में लोग मेरे समर्थन में आए।’ बंगलूरू से भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या भी विरोध प्रदर्शन को समर्थन देने पहुंचे। हालांकि हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या को हिरासत में ले लिया। 

मामले पर राजनीति जारी
कर्नाटक भाजपा ने इस घटना को लेकर राज्य सरकार को घेर लिया और राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। कर्नाटक भाजपा ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘कट्टरपंथी चरमपंथी तत्वों ने सड़कों पर कब्जा कर लिया है और खुलेआम हिंदुओं को आतंकित कर रहे हैं। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस के घोर तुष्टिकरण का खामियाजा कर्नाटक के लोग भुगत रहे हैं।’ 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here