अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शी जिनपिंग को किया फोन, दो घंटे चली बात

ताइवान को लेकर तनातनी के बीच गुरुवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने अपने समकक्ष शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) के साथ फोन पर वार्ता की। व्हाइट हाउस (White House ) ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। व्हाइट हाउस ने बताया कि दोनों नेताओं ने दो घंटे से भी ज्यादा समय तक बात की। व्हाइट हाउस के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच फोन वार्ता आज सुबह 8:33 बजे शुरू हुई और सुबह 10:50 बजे समाप्त हुई। उन्होंने 2 घंटे 17 मिनट तक बात की। 

इस वार्ता को लेकर चीनी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ताइवान मुद्दे को लेकर चीनी राष्ट्रपति ने जो बाइडंन को चेतावनी दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को ताइवान मसले पर ‘आग से नहीं खेलने’ की चेतावनी दी।

गौरतलब है कि ताइवान पर चीन हमेशा से अपना दावा करता आया है। उसके इन दावों को लेकर अमेरिका (America) भी अपनी नाराजगी जाहिर करता रहा है। इसे लेकर दोनों देशों के बीच तनाव भी कायम है। बढ़ते तनाव को कम करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) से फोन पर बात की। इससे एक दिन पहले एक अमेरिकी अधिकारी ने दावा किया था कि ताइवान पर चीन के दावों के बाद अमेरिका और चीन के बीच करीबन चार महीने बाद बातचीत होगी। 

इन मुद्दों पर हुई चर्चा
दोनों विश्व शक्तियों के शीर्ष नेताओं के बीच हुआ ये वार्ता बहुत अहम मानी जा रही है। इस वार्ता में दोनों देशों के राष्ट्रपतियों के बीच उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम, रूस-यूक्रेन युद्ध, अमेरिका और चीन के बीच मतभेद, ईरान परमाणु समझौते समेत कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। व्हाइट हाउस के मुताबिक दोनों नेताओं ने इल तमाम मुद्दों पर दो घंटे से भी ज्यादा समय तक वार्ता की। 

पेलोसी के दौरे को लेकर भी तनातनी
गौरतलब है कि अमेरिकी हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी ताइवन का दौरा कर सकती हैं। उनके दौरे की संभावना पर चीन ने एतराज जताया है। ताइवान दौरे को लेकर चीन ने चेतावनी दी है कि अगर पेलोसी ताइवान का दौरा करती हैं तो उनके खिलाफ उचित कदम उठाए जाएंगे। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी उनके इस दौरे को गैर जरूरी बता चुके हैं। उन्होंने पेलोसी के दौरे को लेकर कहा था कि अमेरिकी सेना को भी लगता है कि वर्तमान स्थितियों में उनका ये दौरा गैर जरूरी है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here