अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव: बाइडेन जीते, ट्रंप परास्त

वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन ने रिपब्लिकन उम्मीदवार और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कड़ी शिकस्त दी है। जो बाइडेन को अमेरिका का 46वां राष्ट्रपति घोषित किया गया है।

एसोसिएट प्रेस (एपी) के मुताबिक डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन को 290 वोट हासिल हुए हैं जबकि रिपब्लिकन उम्मीदवार और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 214 वोट मिले हैं।

बाइडेन की जीत का एलान होने से कुछ देर पहले ही रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर एलान किया कि, “मैं चुनाव जीत गया।”

डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव की रात को इन सभी राज्यों (एरिजोना, जॉर्जिया, नेवाडा और पेंसिलवानिया) में बड़ी लीड थी, लेकिन जैसे दिन गुजरता गया ये लीड रहस्यमयी तरीके से गायब होती गई। ट्रंप ने कहा कि जैसे जैसे हमारी कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ेगी शायद ये लीड वापस आ जाएगी।

द एसोसिएटेड प्रेस और एनबीसी न्यूज के अनुमानों के मुताबिक डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन ने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पेन्सिलवेनिया जीतने और 20 चुनावी वोट हासिल करने के बाद हराया है।

इससे पहले शुक्रवार दोपहर को, राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया था: “हम अमेरिकी लोगों को हमारी सरकार पर भरोसा करने की गारंटी देने के लिए कानून के हर पहलू के माध्यम से इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे।”

जो बाइडेन के राष्ट्रपति चुने जाने के साथ ही कमला हैरिस अमेरिका की उपराष्ट्रपति होंगी। एपी, एबीसी के अनुसार जो बिडेन को पेंसिल्वेनिया, न्यू हैम्पशायर, कोलोराडो, न्यूयॉर्क, कैलिफोर्निया, वरमोंट, इलिनोइस, न्यू मैक्सिको, डेलावेयर, मैरीलैंड, न्यू जर्सी, वाशिंगटन, मैसाचुसेट्स, कनेक्टिकट, हवाई, विस्कॉन्सिन और मिशिगन में जीत मिली है। एन बी सी। एनबीसी, एबीसी और एपी रिपोर्ट में चार चुनावी वोटों में से कम से कम तीन जीतने के लिए बिडेन को भी अनुमान लगाया गया है।

मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए राष्ट्रपति ट्रंप और उनके सहयोगियों द्वारा दायर लगभग एक दर्जन मुकदमे पेन्सिलवेनिया, नेवादा, मिशिगन और जॉर्जिया में अदालतों दायर किये गए हैं, जिनमे बड़ी तादाद में मतपत्रों को अमान्य करने की मांग की गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here