बिजली चोरी कर गैस सिलिंडर के बजाय हीटर के इस्तेमाल, मुकदमे दर्ज

ऊर्जा निगम के चेकिंग अभियान में पता चला है कि कई क्षेत्रों में लोग गैस सिलिंडर के बजाय बड़ी क्षमता के हीटरों पर बिजली चोरी कर घर का खाना पका रहे हैं। एक हफ्ते चले अभियान के दौरान 50 से अधिक ऐसे मामले पकड़े गए हैं। उनके खिलाफ अलग-अलग थाना और कोतवाली में मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। 

रुड़की और आसपास के क्षेत्रों में ऊर्जा निगम की ओर से पिछले कई दिनों से बिजली चोरी रोकने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया गया है। अधीक्षण अभियंता मुनीष चंद्रा की ओर से एसडीओ के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया है। एसडीओ मोहम्मद उस्मान को पुहाना क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि एसडीओ पंकज गौतम को मंगलौर और एसडीओ वीरेंद्र बिष्ट को रामनगर की जिम्मेदारी दी गई है।

पिछले एक हफ्ते में तीनों टीमों की ओर से करीब 250 घरों की चेकिंग की गई है। इनमें से 63 लोगों के घरों पर बिजली चोरी पकड़ी गई है लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से 50 से अधिक बिजली चोरी के मामलों में ऐसे लोग शामिल हैं, जो घर का खाना बनाने के लिए गैस सिलिंडर का इस्तेमाल नहीं कर रहे थे, बल्कि कटिया डालकर चोरी की बिजली से उच्च क्षमता वाले हीटरों पर खाना बना रहे थे। इन सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। 

कटिया डालकर चोरी की बिजली से चलाए जा रहे हीटर

बिजली चोरी के खिलाफ चेकिंग अभियान के दौरान यह पाया गया है कि बड़ी संख्या में लोग खाना बनाने के लिए गैस सिलिंडर के बजाय हीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं। कटिया डालकर चोरी की बिजली से हीटर चलाए जा रहे हैं। ऐसे सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। कांवड़ यात्रा संपन्न होने के बाद अभियान तेज किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here