उत्तराखंड: नए साल का जश्न मनाने आए 28 पर्यटक मिले कोरोना संक्रमित

नए साल का जश्न मनाने ऋषिकेशआए 28 पर्यटकों के कोरोना संक्रमित मिलने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। सभी पर्यटक घर वापस लौट चुके हैं। स्वास्थ विभाग पर्यटकों को फोन कर उनके संपर्क में आए स्थानीय लोगों की जानकारी जुटा रहा है।

सोमवार को पौड़ी स्वास्थ विभाग को मिली आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट में लक्ष्मण झूला घूमने आए 28 पर्यटक कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 31 दिसंबर को इन पर्यटकों के सैंपल लिए गए थे। यमकेश्वर ब्लॉक के कोविड नोडल अधिकारी डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमित पर्यटक दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के मेरठ व मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं।

उन्होंने बताया कि सभी पर्यटक वापस अपने घर लौट चुके हैं। पर्यटकों के संक्रमित मिलने की सूचना संबंधित जिले के स्वास्थ्य विभाग को भेज दी गई है। वहीं संक्रमित को फोन कर उनके संपर्क में आए स्थानीय लोगो के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है। संक्रमित पर्यटक जिस होटल, जंगल कैंप और होमस्टे में रुके थे, वहां के सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए जाएंगे।

देहरादून में आठ कंटेनमेंट जोन
देहरादून जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थम नहीं रही है। लगातार बड़ी संख्या में मरीजों मेें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो रही है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग रणनीति में बदलाव कर रहा है। संक्रमण की दर बढ़ने पर विभाग अब कंटनेमेंट और माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने पर जोर दे रहा है। फिलहाल आठ कंटेनमेंट जोन बनाए जाने की संस्तुति की गई है। अस्पतालों को भी अतिरिक्त सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। 

पिछले कुछ दिन से जिले में कोरोना मरीजों की जो संख्या सामने आ रही है वह चिंता बढ़ाने वाली है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मान रहे हैं कि संक्रमण इसी तेजी से फैलता रहा तो इसके कम्यूनिटी ट्रांसमिशन से इनकार नहीं किया जा सकता है। बहुत जल्द यह कोरोना की तीसरी लहर के रूप में कम्यूनिटी में आ सकता है।

इसे देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार, जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित और पुलिस के अधिकारी समेत विभिन्न विशेषज्ञ लोगों से कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की अपील कर रहे हैं।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि लूनिया मोहल्ला (यहां ओमीक्रोन संक्रमित मरीज मिला था), मसूरी में देव निकेतन(छह कोरोना मरीज), पशुलोक ऋषिकेश में कृष्णा गली नंबर दो (तीन संक्रमित), दून विहार जाखन (दो मरीज), सेलाकुई में निगम रोड (तीन मरीज), पीएनबी एन्कलेव (चार मरीज), अंसारी रोड बिंदाल पुल (दो मरीज), विस्थापित कॉलोनी सनसाइन अपार्टमेंट (दो मरीज) में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को संस्तुुति भेजी है। अभी जिले में छह कंटेनमेंट जोन बने हैं।

13 लाख टीकों से अधूरा रह गया कोविड टीकाकरण का लक्ष्य
प्रदेश सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद 31 दिसंबर 2021 तक उत्तराखंड में वैक्सीन की दोनों डोज देने का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया है। निर्धारित समय सीमा बीत जाने के बाद अब भी कम से कम 13.55 लाख वैक्सीन डोज लगाई जानी बाकी है।

सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन ने सरकार की ओर से निर्धारित लक्ष्य के अनुसार वैक्सीनेशन की रिपोर्ट जारी की है। फाउंडेशन के अनुसार राज्य में कोविड वैक्सीन की जरूरत वाले 18 से 44 वर्ष के लोगों की कुल संख्या 49.34 लाख और 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों की संख्या 27.95 लाख से अधिक है। प्रदेश में कुल 77 लाख 29 हजार 466 लोगों को कोविड टीकाकरण किया जाना है।

फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल का कहना है कि राज्य में पूरे देश के साथ वैक्सीनेशन की शुरुआत 16 जनवरी, 2021 को हुई थी। पहले हेल्थ केयर वर्कर्स, उसके बाद फ्रंट लाइन वर्कर्स और फिर 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों का टीकाकरण किया गया। इसके बाद 18 से अधिक आयु के सभी लोगों को टीकाकरण में शामिल किया गया। 31 दिसंबर 2021 तक राज्य में 77.81 लाख को पहली डोज दी गई। जबकि 63.74 लाख से अधिक को दोनों डोज लगाई गई है। 13. 55 लाख को अभी दूसरी डोज दी जानी बाकी है।

अनूप नौटियाल का कहना है अब राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। साथ ही 15 से 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों के टीकाकरण का सिलसिला भी शुरू होना है। चुनाव आयोग की ओर से सरकार को चुनाव से पहले सभी का टीकाकरण पूरा करने के आदेश दे चुका है। इस तरह से आने वाले दिनों में इन सारी चुनौतियों से एक साथ निपटना होगा। नए लक्ष्य के साथ पुराने लक्ष्य के बचे हुए काम को पूरा करना भी जरूरी होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में हम सभी मोर्चों का एक साथ सामना करने में सफल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here