उत्तराखंड हादसाः धामी ने शिवराज चौहान के साथ घटनास्थल का किया दौरा

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार रात उत्तरकाशी के दमटा में बस दुर्घटना स्थल का दौरा किया। साथ ही मृतकों के परिजनों से भी बातचीत की।

पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ उत्तरकाशी में हुए हृदय विदारक बस हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं के परिजनों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में दोनों राज्य सरकारें पूर्ण रूप से पीड़ितों के साथ हैं और हम परिजनों को यथासंभव त्वरित सहायता उपलब्ध करवा रहे हैं। घटनास्थल पर रात भर स्थानीय प्रशासन, SDRF और NDRF की ओर से साझा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसकी मैंने स्वयं प्रति पल समीक्षा की।

वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि हादसे के घायलों को उचित उपचार के लिए देहरादून में भर्ती करवाया गया है और मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान के साथ मैं घटनास्थल पर पहुंच घटना के कारणों व मौजूदा हालातों की जानकारी ले रहा हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here