उत्तराखंड: पांचों सीटों पर मतदान को लेकर कैसा रहा मतदाताओं का मूड

उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा और नैनीताल-ऊधमसिंहनगर सीट पर मतदान हुआ। प्रदेश में शाम पांच बजे तक 53.56% फीसदी मतदान हुआ। कुछ मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए मतदाताओं की लंबी कतार लगी है। वहीं कुछ बूथों पर मतदान के लिए लोगों का इंतजार होता रहा, लेकिन लोग नहीं पहुंचे।

वहीं, राज्य में इस बार मतदान प्रतिशत गिरा है। वर्ष 2019 के मुकाबले इस बार काफी गिरावट दर्ज की गई है। निर्वाचन आयोग ने  75 % मतदान का लक्ष्य रखा था, लेकिन पांच बजे तक 53.56% मतदान ही हो सका। वहीं, कई जगहों पर अब भी मतदान जारी है।

पौड़ी सीट पर देखें बूथ तक कैसे पहुंची दिव्यांग महिला, मतदान के लिए जाते देख हर कोई हैरान
इस बार दिव्यांग मतदाताओं के लिए निर्वाचन आयोग ने घर से मतदान की योजना बनाई थी। लेकिन कई मतदाताओं ने घर से मतदान के लिए मना कर दिया। वहीं पौड़ी सीट पर भी कई दिव्यांग डंडी कंडी के माध्यम से बूथों तक पहंचे। कर्णप्रयाग के कांडा-मैखुरा बूथ पर दिव्यांग मतदाता शशि को रमेश मैखुरी ने पीठ पर लेटाकर बूथ तक पहुंचाया।

टिहरी सीट पर मतदान को लेकर उत्साह, सुबह से शाम तक मतदान को लगी रही लाइन
उत्तराखंड की टीहरी सीट पर मतदान के लिए लोग सुबह से ही पहुंचने लगे थे। दिन चढ़ने के साथ ही लोगों की भीड़ जुटने लगी। मंदार बूथ पर मतदान के लिए लोग घंटों लाइन में लगे रहे। 

नैनीताल ऊधमसिंह नगर सीट पर मतदान करने उमड़ी भीड़, धूप में भी लाइन में लगे रहे वोटर
नैनीताल ऊधमसिंह नगर सीट पर मतदान करने के लिए भीड़ उमड़ी रही। धूप में भी मतदाता लाइन में लगे रहे। हल्द्वानी राजकीय पूर्व प्राथमिक विद्यालय बनभूपुरा में देर शाम तक मतदान जारी रहा।

लोकतंत्र के महापर्व को लेकर हरिद्वार में उत्साह
हरिद्वार में वोटिंग के लिए सुबह कम भीड़ रही। लेकिन दोपहर बाद यहां सभी बूथों पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर यहां शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ।

अल्मोड़ा सीट पर लोगों ने मतदान में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, लंबी कतार में खड़ी रहीं महिलाएं

अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर मतदान करने के लिए महिलाओं ज्यादा भीड़ उमड़ी। तेज धूप में भी वोटर लाइन में लगे रहे। यहां महिलाओं की भारी भीड़ देखने को मिली। लंबी कतार में खड़ी महिलाएं घंटों तक खड़ी रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here