उत्तराखंड: JE व टीम बिजली चोरी रोकने गए,ग्रामीणों ने बनाया बंधक

बिजली चोरी की शिकायत पर जांच करने पहुंची टीम को बंधक बना लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक घर में बंधक बनाये गये जेई और अन्य कर्मचारियों को छुड़वाया। निगम अधिकारियों की ओर से मामले में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार ग्राम पत्थरकुई में बिजली चोरी की कई शिकायतें आ रही थीं।

इस पर हल्द्वानी से ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने शनिवार को गांव में छापा मारा। बताया जा रहा है कि टीम पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अशफाक हुसैन के घर पहुंची और जांच शुरू की। आरोप है कि इसी बीच अशफाक और उनके परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। कुछ ही देर में गांव के भी अन्य लोग मौके पर जुट गये। इसके बाद अशफाक और ग्रामीणों ने विजिलेंस टीम को बंधक बनाकर घर के ही एक कमरे में बंद कर दिया। इस बीच अवर अभियंता विद्यासागर पाठक ने फोन पर पुलिस को घटना की जानकारी दी।

सूचना पर गदरपुर थानाध्यक्ष अरविंद चौधरी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गये। उन्होंने अशफाक के घर में बंधक बनाये गये जेई और टीम को छुड़ाया।पुलिस के पहुंचने पर भी ग्रामीणों और पूर्व क्षेपं सदस्य ने हंगामा किया। एसओ अरविंद चौधरी ने किसी तरह ग्रामीणों को मनाया और टीम को वहां से ले गये। बाद में जेई पाठक की ओर से सौंपी गयी तहरीर पर देर शाम पुलिस ने अशफाक हुसैन, जांबाज, सावेज, राबिया, आसिया और सानिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

जेई ने लगाया 68 हजार छीनने का आरोप
पुलिस को सौंपी तहरीर में ऊर्जा निगम जेई पाठक ने बताया कि अभियान के दौरान उनके पास 68 हजार रुपये की नगदी मौजूद थी। आरोप है कि पूर्व बीडीसी सदस्य और अन्य ने उनके साथ मारपीट की और उनसे यह रकम भी छीन ली। पुलिस आरोप की जांच कर रही है।

आरोप: न मीटर न कनेक्शन, फिर भी बिजली
जेई विद्यासागर पाठक की ओर से पुलिस को सौंपी गयी तहरीर में आरोप लगाया गया है कि अशफाक हुसैन के घर में जांच के दौरान पता चला कि उनके घर पर बिजली कनेक्शन कटा हुआ है। पूर्व में भी उनके घर पर छापा मारा गया था। आरोप है कि घर में मीटर भी नहीं लगा था। इसके बावजूद कटिया डालकर बिजली उपयोग किया जा रहा था।

दावा: आवेदन के बाद भी नहीं दे रहे कनेक्शन
पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अशफाक हुसैन का कहना है कि उन्हें परेशान करने के लिये यह कार्रवाई की गयी है। दावा किया कि घर पर बिजली कनेक्शन लगवाने के लिये वे कई बार आवेदन कर चुके हैं, निर्धारित विभागीय शुल्क भी जमा कराया है। इसके बावजूद ऊर्जा निगम कर्मचारी उनके घर पर कनेक्शन नहीं दे रहे हैं। अब बिजली चोरी का आरोप लगाया जा रहा है। 

टीम पर जेवर छीनने का आरोप
पूर्व बीडीसी सदस्य अशफाक ने भी विजिलेंस टीम पर आरोप लगाये हैं। उनका कहना है कि विजिलेंस टीम शनिवार को जबरन घर में घुस आयी, इसका विरोध करने पर टीम ने घर की महिलाओं के साथ अभद्रता की। आरोप है कि टीम ने उनकी नवविवाहिता पुत्री से भी मारपीट की और उसके जेवर छीन लिये। हालांकि, मामले में देर शाम तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गयी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here