उत्तराखंड: तेंदुए की खाल के साथ तस्कर गिरफ्तार

तराई में बार्डर एरिया के पास जंगलों में वन्यजीव तस्करों की सक्रियता अब भी पूरी तरह खत्म नहीं हुई। तराई पूर्वी डिवीजन में डेढ़ महीने पहले तस्करों ने एक तेंदुए को जहर देकर मौत के घाट उतारा था। लंबे समय तक मामला दबा रहा। लेकिन अब तस्कर एसटीएफ और वन विभाग के हत्थे चढ़ गया।

टीम ने मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तेंदुए की खाल बरामद कर ली है। जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है। फिलहाल आरोपित से वन विभाग की टीम हल्द्वानी में पूछताछ में जुटी है। ताकि पता चल सके कि सुरई रेंज में किस जगह पर तेंदुए को निशाना बनाया गया था। वहीं, इस घटना को लेकर रेंज स्तर की टीम की गश्त व सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामों पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

तराई पूर्वी डिवीजन की सुरई रेंज खटीमा में पड़ती है। इस रेंज में बाघ, हाथ व गुलदार तीनों मिलते हैं। घना जंगल होने के कारण प्राकृतिक तौर पर इस रेंज को समृद्ध माना जाता है। तराई केंद्रीय डिवीजन के एसओजी प्रभारी कैलाश तिवारी ने बताया कि एसटीएफ के साथ संयुक्त अभियान चलाकर किच्छा में पुलभट्टा बार्डर के पास से सूचना पर खटीमा निवासी हीरालाल नाम के व्यक्ति को टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here