टीकाकरण: दिल्ली में 10 लाख बच्चों को लगेगी वैक्सीन

दिल्ली में 10 लाख बच्चों को वैक्सीन लगेगी। वहीं तीन लाख से अधिक बुजुर्ग एहतियात खुराक ले सकेंगे। केंद्र सरकार से दिशा निर्देश मिलने के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने योजना तैयार की है। विभाग के अनुसार राजधानी में 15 से 18 वर्ष के बीच कुल बच्चों की अनुमानित संख्या 10.14 लाख है। 

इन बच्चों को दूसरी कोई वैक्सीन नहीं लगेगी। इन्हें सिर्फ कोवाक्सिन की दोनों खुराक ही दी जा सकती हैं। इसलिए सरकार के पास कोवाक्सिन का वर्तमान भंडारण भी है। बच्चों का टीकाकरण आगामी तीन जनवरी से शुरू होगा। 

इससे पहले एक जनवरी से कोविन वेबसाइट पर जाकर माता पिता या फिर बच्चे अपना अपॉइनमेंट ले सकते हैं। अगर ये चाहें तो तीन जनवरी से टीकाकरण केंद्र पर पहुंचने के बाद भी अपना अपॉइनमेंट करवा सकते हैं। 

उधर स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिला टीमों के प्रमुख टीकाकरण अधिकारियों को प्रशिक्षण देना भी शुरू कर दिया है। बच्चों का टीकाकरण किस तरह किया जाना है? इसके लिए बुधवार से प्रशिक्षण शुरू होगा। दो दिन तक प्रशिक्षण के बाद यह सभी अपनी अपनी टीम में जाकर जानकारी देंगे और सभी टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन लगाने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों का अभ्यास कराएंगें। 
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राजधानी में 60 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले पहले से बीमार बुजुर्गों की संख्या करीब 3,80,800 है। यह संख्या अनुमानित है। इन सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की तीसरी यानि एहतियात वाली खुराक दी जानी चाहिए। 

कोविन वेबसाइट से फोन पर मैसेज जाने के अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी अपने अपने क्षेत्र में इनकी पहचान करेगीं और इन्हें एहतियात खुराक दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अगर किसी को घर बैठे भी वैक्सीन चाहिए होगी तो उसकी व्यवस्था भी की जाएगी।

व्यस्क टीकाकरण में इस समय ऐसा किया भी जा रहा है। बुजुर्गों का टीकाकरण आगामी 10 जनवरी से शुरू होगा। उस दौरान स्वास्थ्य कर्मचारी और फ्रंटलाइन वर्करों को भी वैक्सीन की तीसरी खुराक देना शुरू होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here