मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर के बाहर तोड़फोड़, बीजेपी नेताओं पर लगे आरोप, देखें वीडियो

दिल्ली नगर निगम की बकाया राशि की मांग को लेकर बीते कई दिनों से भाजपा के नेता अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर धरना दे रहे हैं। रविवार को आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि धरने पर बैठे बीजेपी नेताओं ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर पे लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ डाले। इस पर भाजपा ने कहा कि ये कैमरे भाजपा की महिला पार्षदों पर नजर रखने के लिए लगाए गए थे।

आम आदमी पार्टी ने रविवार को एक वीडियो ट्वीट किया और लिखा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर भाजपा नेताओं की तोड़फोड़। धरने पर बैठे बीजेपी नेताओं ने मुख्यमंत्री के घर पे लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़े। इस ट्वीट कर रिप्लाई करते हुए दिल्ली भाजपा के ट्विटर हैंडल से लिखा गया- आप इस स्तर की घटिया राजनीति पर उतर आई है कि अब वो वहां बैठीं भाजपा की निगम पार्षदा पर नजर रखने के लिए नए सीसीटीवी लगवा दिए जबकि सीएम हाउस के बाहर पहले से ही बहुत कैमरें हैं। ये किसी भी महिला की निजता पर हमला है। आप का महिला विरोधी चेहरा एक बार फिर उजागर हुआ है। इस पर एक बार फिर आप की ओर से ट्वीट कर जवाब देते हुए लिखा गया- भाजपा नेता मान रहे हैं कि उन्होंने कैमरे तोड़े हैं। आखिर चौकीदारों को सीसीटीवी कैमरों कैसा डर? भाजपा नेता सीसीटीवी तोड़ कर क्या करना चाहते थे?

13000 करोड़ रुपए की बकाया राशि की मांग को लेकर बीते एक हफ्ते से दिल्ली के तीनों नगर निगमों के महापौर, डिप्टी मेयर, लीडर ऑफ द हाउस, स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन, जोन के चेयरपर्सन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर धरने पर बैठे हैं। दिल्ली के तीनों महापौर का दावा है कि उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी नगर निगमों का कुल 13,000 करोड़ दिल्ली सरकार के पास बकाया है, जिसे केजरीवाल सरकार जारी नहीं कर रही है। इसी को लेकर उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश, दक्षिणी दिल्ली की महापौर अनामिका और पूर्वी दिल्ली के महापौर निर्मल जैन कार्यकर्ताओं के साथ सीएम आवास पर धरने पर हैं।

दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा है कि तीनों नगर निगम का बकाया जितना वित्त आयोग के तहत देना बनता था, उसे दिल्ली सरकार पहले ही दे चुकी है। जैन का कहना है कि दिल्ली सरकार का ही निगम पर बकाया निकलेगा। वहीं आम आदमी पार्टी ने उत्तरी एमसीडी पर 1500 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने रविवार को प्रदर्शन भी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here