पहली बार पठानकोट कैंट स्टेशन पर रुकी वंदे भारत, अब दिल्ली जाना हुआ आसान

दिल्ली से चलकर कटड़ा जाने वाली वंदे भारत ट्रेन का पठानकोट कैंट स्टेशन पर पहली बार सुबह 11:30 बजे ठहराव हुआ। वंदे भारत के ठहराव की मांग भाजपा के नेता करीब तीन साल से कर रहे थे। कई बार रेल मंत्रालय को इस संबंध में पत्र भी लिखा जा चुका है। अब यह प्रयास रंग लाया है। ट्रेन के ठहराव को लेकर व्यापारी वर्ग और सेना के जवानों में ज्यादा खुशी हैं क्योंकि उन्हें अब मात्र 5:30 घंटे में दिल्ली से पठानकोट का सफर मिलने वाला है।

भाजपा विधायक ने झंडी दिखाकर किया रवाना

सुबह 11:30 बजे जैसे ही वंदे भारत ट्रेन पठानकोट कैंट स्टेशन पर पहुंची तो भाजपा विधायक अश्वनी शर्मा और सीनियर नेता सुरेश शर्मा समेत कई नेताओं ने फूलों की बारिश कर ट्रेन का स्वागत किया। इसके बाद दो मिनट के ठहराव के बाद विधायक अश्वनी ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। विधायक अश्वनी शर्मा और भाजपा वरिष्ठ नेता सुरेश शर्मा ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन के पठानकोट में ठहराव से व्यापारी वर्ग, सेना और आम लोगों में काफी खुशी है। 

रोजाना सुबह 11:10 पर रुकेगी, वापसी में 5:32 बजे होगा ठहराव

पठानकोट कैंट स्टेशन के अधिकारी दिलबाग ने बताया कि समय सारिणी का पूरी तरह पता न चल पाने की वजह से ट्रेन थोड़ी देरी से पठानकोट पहुंची है। अब रोजाना वंदे भारत पठानकोट कैंट स्टेशन पर सुबह 11:10 बजे रुकेगी और दो मिनट बाद यहां से कटड़ा को रवाना होगी। शाम को वापसी पर 5:32 बजे पठानकोट कैंट स्टेशन पर रुकेगी। उन्होंने कहा कि अभी इस ट्रेन की बुकिंग शुरू नहीं हुई है और इसके लिए रेलवे विभाग को अप्लाई किया गया है। करीब दो दिनों में इसकी बुकिंग का कार्य भी शुरू हो जाएगा और उसके बाद किराया भी लोगों को बता दिया जाएगा।

पंजाब-हिमाचल के यात्रियों को मिलेगा लाभ

बता दें कि पिछली चार जनवरी को विधायक अश्वनी शर्मा ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से दिल्ली में मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने वंदे भारत का पठानकोट कैंट में ठहराव को लेकर मांग पत्र भी सौंपा था। इसमें विधायक अश्वनी शर्मा ने बताया था कि इसमें पठानकोट तीन राज्यों का संगम स्थल है। बताया था कि अगर वंदे भारत का पठानकोट में ठहराव होता है तो जम्मू-कश्मीर व हिमाचल प्रदेश के यात्रियों के साथ-साथ प्रदेश के गुरदासपुर, दीनानगर, मुकेरियां, तलवाडा, हाजीपुर क्षेत्रों से दिल्ली जाने वालों को इसका लाभ मिलेगा। 

जिला और कारपोरेशन भी अश्वनी की देन

भाजपा वरिष्ठ नेता सुरेश शर्मा ने कहा कि 2010 में जब अश्वनी शर्मा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष थे तो उन्होंने पहले पठानकोट नगर काउंसिल को निगम का दर्जा दिलाया। इसके बाद पठानकोट को जिला बनाने की चिरलंबित मांग भी उन्होंने पूरी करवाई। अश्वनी शर्मा ने पठानकोट को जिला बनवाने का जनता से जो वादा किया था उसे पूरा करवाया। इसी उद्देश्य के तहत वह पठानकोट में देश की सबसे तेज चलने वाली वंदे भारत के ठहराव को लेकर प्रयास कर रहे थे, जिसमें वह कामयाब हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here