वाराणसी: भाजपा कार्यालय में लगी नए पार्षदों की क्लास

वाराणसी के रोहनिया स्थित भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र के वाराणसी एवं प्रयागराज नगर निगम के भाजपा पार्षदों का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का आगाज हुआ। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक ने पार्षदों को संबोधित करते हुए लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को भारी मतों से जीत दिलाने के लिए राजनैतिक मंत्र दिया।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने पार्षदों को राज्य सरकार की नगरी क्षेत्र की योजनाएं और चुनौतियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। दूसरे सत्र में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने केंद्र सरकार की गरीब कल्याण और शहरी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए आगामी चुनाव की तैयारी में जुट जाने को कहा। 

 कहा कि सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में कोई कमी ना हो। पार्षदों से कहा कि सप्ताह में कम से कम दो दिन जनता के बीच जाएं। अपने पास नियमित रूप से डायरी रखें, उसमें पीड़ित का नाम, पता के साथ उनकी समस्याओं को नोट करें। उसकी समस्या को अधिकारियों तक ले जाएं और निस्तारित कराएं। पार्षदों से कहा कि जनता की समस्याओं को जानना और उनसे जुड़ना जरूरी है।

Two day training class of BJP councilors in varanasi deputy cm keshav prasad maurya and brajesh pathak speech

इससे पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया। इस दौरान राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल, महापौर अशोक तिवारी, महापौर प्रयागराज गणेश केसरवानी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, विधायक नीलकंठ तिवारी समेत कई अन्य भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here