वाराणसी: बीएचयू के चार छात्र छह माह के लिए निलंबित

काशी हिंदू विश्वविद्यालय(बीएचयू) स्थित आईआईटी के लिंबडी छात्रावास के मामले में चार छात्रों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। गठित समिति की सिफारिशों पर कुलपति प्रो. एसके जैन ने बीए के छात्र श्वेतम उपाध्याय, बिट्टू बाबू, विनीत मिश्रा और अंकित पाल को छह महीने के लिए विश्वविद्यालय की सभी सुविधाओं से निलंबित करने का आदेश जारी किया है।

श्वेतम उपाध्याय, बिट्टू बाबू तथा अंकित पाल पर अन्य मामलों में भी अनुशासनात्मक कार्रवाई कर निलंबित किया गया है। यह निलंबन उनके पिछले निलंबन के साथ ही चलेगा। सभी विद्यार्थी अपनी सेमेस्टर परीक्षाएं नहीं दे पाएंगे। साथ ही निलंबन की अवधि के दौरान बिना पूर्व लिखित अनुमति के विश्वविद्यालय परिसर में इनका प्रवेश वर्जित रहेगा। 

इस माह आठ छात्रों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई
बीते 12 अक्तूबर को भी साइबर लाइब्रेरी में अप्रैल और मई महीने में हुई मारपीट, ताला तोड़ने की घटना में चार छात्रों को दोषी करार देते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई थी। चारों छात्रों को छह महीने के लिए निलंबित किया गया, जबकि 19 को चेतावनी जारी की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here