वाराणसी: सीवर की समस्या से नाराज लोगों ने जेई और पार्षद प्रतिनिधि को बनाया बंधक

भेलूपुर थाना क्षेत्र के सरायनंदन खोजवा इलाके में सीवर समस्या से परेशान लोगों ने रविवार को चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम प्रदर्शन की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे स्थानीय पार्षद रीता सेठ के प्रतिनिधि पति पूर्व पार्षद अशोक सेठ को लोगों ने बंधक बना दिया। उनको कुर्सी पर बैठाकर रस्सी से बांध दिया। इसके बाद अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने लगे। 

यह है मामला

सूचना के 4 घंटे बाद मौके पर पहुंचे गंगा प्रदूषण के अवर अभियंता केके वर्मा को भी लोगों ने बंधक बना लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों लोगों को लोगों के चंगुल से मुक्त कराया। मौके पर पहुंचे जलकल के जूनियर इंजीनियर मनीष सिंह ने बताया कि खोजवा चुंगी के पास स्टॉर्म वॉटर लाइन के मैनहोल विगत एक हफ्ते से ओवरफ्लो की शिकायत मिली थी। पिछले 4 दिन से लगातार लाइन की सफाई और मरम्मत कार्य किया गया। इसके बाद भी गंदा पानी लगातार ओवरफ्लो कर रहा है। जांच के दौरान पाया गया कि स्टॉर्म वॉटर लाइन की सफाई विगत कई वर्षों से नहीं होने कारण इसकी चेंबर से गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर फैल रहा है। 

उन्होंने बताया कि मरम्मत करने के लिए अधिशासी अभियंता जलकल द्वारा परियोजना प्रबंधक गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के नाम पत्र बीते 7 मार्च को भेजा गया था। बीच सड़क पर सीवर का गंदा पानी बहने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। सीवर लाइन ओवरफ्लो होने से पेयजल की लाइन में मिल जाने से दूषित पेयजल घरों में पहुंच रहा है, जिससे बीमारियां फैलने की खतरा बन गई है। जाम करने वाले लोगों का कहना रहा कि जलकल और गंगा प्रदूषण विभाग के कर्मचारियों की आपसी खींचातानी के कारण स्थानीय लोग परेशान हो रहे हैं।

उन्होंने बताया कि पार्षद प्रतिनिधि को सुबह 9 बजे से लेकर देर शाम तक लोग बंधक बनाए रहे। विरोध के बाद मौके पर पहुंचे गंगा प्रदूषण के और जूनियर इंजीनियर केके वर्मा ने काम को शुरू कराया। मुख्य मार्ग जाम होने से खोजवा से सुंदरपुर जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम करने वालों में कन्हैया गुप्ता, सत्यनारायण गुप्ता, रवि गुप्ता, बबलू गुप्ता, आशा चौरसिया, रेखा चौरसिया, राजकुमार सेठ, आकाश गुप्ता, मदन सेठ, बाबूलाल शर्मा सहित अन्य लोग शामिल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here