वाराणसी: कैंट स्टेशन पर लिफ्ट में आधा घंटा फंसी रहीं छह छात्राएं

वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की दोपहर उस समय एक बड़ा हादसा होने से बच गया, जब छह छात्राएं प्लेटफार्म नंबर पांच पर बनी लिफ्ट में फंस गईं। कंट्रोल की सूचना पर जीआरपी ने लिफ्ट ऑपरेटर की मदद से छात्राओं को बाहर निकाला। छात्राओं के मुताबिक पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर से गांधीधाम एक्सप्रेस में सवार होकर वाराणसी किताब खरीदने आ रही थीं। 

कैंट स्थित रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या पांच पर पहुंची। ट्रेन से उतरकर छह छात्राएं बाहर निकलने के लिए लिफ्ट में सवार हुईं। 10 मिनट तक जब लिफ्ट ऊपर नहीं पहुंची और गेट नहीं खुला तो छात्राएं घबराने लगीं। इसके बाद छात्राओं ने लिफ्ट में लिखे गए आपातकालीन नंबर पर फोन कर मदद मांगी।

…ऐसे लगा जैसे जान निकल जाएगी

जब इसकी सूचना कंट्रोल रूम तक पहुंची तो हड़कंप मच गया और प्लेटफॉर्म पर लगे अनाउंसमेंट सिस्टम सूचना प्रसारित की जाने लगी। उधर इसकी सूचना कंट्रोल रूम से जीआरपी को भी दी गई। इसके बाद हरकत में आए जीआरपी प्रभारी हेमंत सिंह जवानों के साथ तुरंत लिफ्ट के पास पहुंच गए और इसकी सूचना स्टेशन निदेशक को दी।  सूचना पर पहुंचे लिफ्ट ऑपरेटरों ने आधे घंटे तक मशक्कत के बाद बीच में फंसे लिफ्ट को ऊपर पहुंचाया और गेट को खोला। इसके बाद छात्राओं ने राहत की सांस ली। छात्राओं का कहना था, जब अचानक लिफ्ट फंस गई तो लगा की जान निकल जाएगी और उनकी हालत खराब होने लगी। 

इस कारण से लिफ्ट हुई जाम

वहीं लिफ्ट ऑपरेटरों ने बताया कि लिफ्ट में कोई खराबी नहीं आई थी, केवल बटन को कई बार गलत तरीके से दबाने की वजह से लिफ्ट जाम हो गई थी। इसमें हादसे जैसी कोई बात नहीं है। सूचना मिलते ही लिफ्ट को खोल दिया गया और छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। वहीं कैंट स्टेशन निदेशक ने बताया कि लिफ्ट को गलत तरीके से आपरेट करने की वजह से कुछ देर के लिए लिफ्ट बीच में फंस गई थी। 

लिफ्ट में महिला का पैर फंसा, हुई घायल

दोपहर एक बजे के आसपास प्लेटफार्म नंबर पांच पर लिफ्ट के गेट में फंसकर महिला घायल हो गई। वीडियो फुटेज के अनुसार महिला जब लिफ्ट से निकल रही थी तो अचानक गेट बंद होने लगा और उसका पैर फंस गया। इसकी वजह से उसके पैर से खून आने लगा और वह चिल्लाने लगी। बाद में वहां पर मौजूद अन्य यात्रियों ने महिला को स्टेशन से बाहर इलाज के लिए भिजवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here