वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद में आज फिर से होगा सर्वे और वीडियोग्राफी

ज्ञानवापी मस्जिद में वीडियग्राफी को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. शुक्रवार को ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी के सर्वे को लेकर जमकर हंगामा हुआ. सर्वे के पहले दिन कोर्ट कमिश्नर ने श्रृंगार गौरी के आसपास इलाके का सर्वे तो कर दिया, लेकिन टीम जब मस्जिद का सर्वे करने पहुंची तो हंगामा शुरू हो गया.

हंगामे की शुरुआत नमाज पढ़ने से शुरू हो गई थी. वीडियोग्राफी कराए जाने से पहले ही मुस्लिम समुदाय के कई लोग वहां नमाज़ पढ़ने पहुंच गए, इसके बाद वहां नारेबाजी शुरू हो गई. इसके बाद जब सर्वे करने वाली टीम ने बैरिकेडिंग के अंदर जाना चाहा, तो मुस्लिम पक्ष के वकीलों ने इसका विरोध किया.

विवाद इतना बढ़ गया कि कोर्ट कमिश्नर को जिलाधिकारी को बुलाना पड़ा. हालांकि बाद में तय हुआ कि अब सर्वे शनिवार को यानी आज कराया जाएगा. उधर सर्वे को लेकर हिंदू पक्ष का दावा है कि आज के सर्वे मे कई देवी देवताओं के साक्ष्य मिले हैं. इस मामले में राजनीति बयानबाजी भी खूब जोर पकड़ रही है. AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर जिला कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट की अवहेलना बताया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here