वाराणसी: केंद्रीय मंत्री ने राजेश शुक्ला की गंगा सेवा को सराहा

संस्कृतियों के महाकुंभ के अवसर पर जी-20 बैठक में हिस्सा लेने काशी आए केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री एवं तेलंगाना राज्य के नव-नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने विगत 9 वर्षों से काशी के घाटों पर स्वच्छता की अलख जगा रहे राजेश शुक्ला के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की है।

कुछ दिनों पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अपने इंटरनेट मीडिया पर राजेश शुक्ला की गंगा सेवा को प्रेरणादायक बताया था । भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में राजेश शुक्ला को सम्मानित भी किया था। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि मां गंगा सनातनी संस्कृति की प्राण वायु हैं। जल संरक्षण के प्रयासों में राजेश शुक्ला जैसे भारतीय नागरिकों की भागीदारी देश में नदियों की स्वच्छता के लिए लोगों को प्रेरित और प्रोत्साहित कर रही है। गंगा सेवक राजेश शुक्ला ने कहा कि भारतीय संस्कृति की पहचान हैं गंगा । आस्था और अर्थव्यवस्था हैं गंगा । हमें मिलकर गंगा जैसी पवित्र नदियों के संरक्षण के लिए जन भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here