वाराणसी: योगी ने औषधि के राष्ट्रीय सेमिनार का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच चुके हैं। बाबतपुर एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री सीधे आशा महाविद्यालय पहुंचे। यहां आयोजित दो दिवसीय औषधि विकास और अवसर विषयक राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं और छात्र-छात्राओं ने खड़े होकर अभिवादन किया। साथ ही हर-हर महादेव और जय श्रीराम के नारे लगाए। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीएचयू के संस्थापक पंडित महामना मदनमोहन मालवीय को याद किया। कहा कि उन्होंने पहले ही भविष्य को लेकर काम किया था।

सीएम योगी ने दुनिया के बाजार पर भारत की पकड़ के साथ भारत को एक बड़ा बाजार बताया। उन्होंने फार्मा की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को भविष्य में अच्छा अवसर देने के साथ अच्छा प्रदर्शन करने को कहा। समारोह में फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. मोंटू कुमार एम पटेल भी दो दिन तक मौजूद रहेंगे।

मुख्यमंत्री शनिवार देर शाम सर्किट हाउस में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। अगले दिन रविवार सुबह मुख्यमंत्री संत रविदास जयंती पर सीर गोवर्धन स्थित मंदिर जाएंगे। यहां संत शिरोमणि के चरणों में शीश नवाएंगे। यहां लंगर छकने के बाद सीएम बीएचयू हेलीपैड से रवाना हो जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here