वरुण गांधी ने रेलवे में नौकरी खत्म करने पर अपनी सरकार पर हमला किया

भाजपा सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर बेरोजगारी के सवाल पर अपनी ही सरकार पर हमला किया है। उन्होंने रेलवे में नौकरी के पद समाप्त किए जाने का जिक्र करते हुए सवाल भी उठाया है।

सांसद ने रविवार को एक ट्वीट में कहा कि विगत छह वर्षों में रेलवे तृतीय-चतुर्थ श्रेणी में 72,000 हजार पद समाप्त कर चुका है। अब रेलवे का एनसीआर जोन 10,000 पदों को भी समाप्त करने जा रहा है। समाप्त होती नौकरी से तैयारी कर रहे करोड़ों युवाओं की उम्मीदें टूट रहीं हैं।

वरुण गांधी ने इसके साथ ही सवाल उठाया कि यह ‘वित्तीय प्रबंधन’ है या ‘निजीकरण’ की तरफ बढ़ाया जा रहा कदम? भाजपा सांसद इससे पहले भी विभिन्न मुद्दों पर अपनी ही सरकार पर हमला कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here