बेंगलुरु के हाथ से फिसली जीत, आखिरी बॉल पर कोलकाता ने हराया

एक हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने फिर से जीत के साथ वापसी की है. अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में पिछले मैच में 223 रन बनाकर भी हारने वाली कोलकाता ने इस बार इसी मैदान पर ऐसा ही स्कोर बनाकर जीत दर्ज की. कोलकाता ने एक रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आखिरी बॉल पर 1 रन से हराते हुए सीजन में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की. वहीं बेंगलुरु को इस सीजन में लगातार छठी हार मिली है और इस तरह उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं.

इस मैच में कोलकाता ने पहले बैटिंग की लेकिन टीम के सभी बल्लेबाज पूरी तरह खुलकर रन नहीं बना सके. इसके बावजूद कोलकाता ने 20 ओवरों में 222 रन बनाए. टीम के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए लेकिन उसके लिए असली इम्पैक्ट डाला फिल सॉल्ट और रमनदीप सिंह ने, जिन्होंने मिलकर सिर्फ 23 गेंदों में 72 रन कूट दिए. बेंगलुरु ने इसके जवाब में विल जैक्स और रजत पादीटार की पारियों के दम पर जोरदार अंदाज में चेज किया लेकिन आखिरी गेंद पर उसे 1 रन से हार मिली.

सॉल्ट का जबरदस्त ‘असॉल्ट’

कोलकाता के लिए ओपनिंग में इस बार सुनील नरेन संघर्ष करते दिखे लेकिन फिल सॉल्ट ने हमला बोल दिया. पहले ओवर में सिराज पर छक्का-चौका और फिर चौथे ओवर में लॉकी फर्ग्युसन पर 6 बाउंड्री के साथ 28 रन कूटकर सॉल्ट ने बड़े स्कोर की बुनियाद रखी. वो हालांकि इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक लगाने से चूक गए और सिर्फ 14 गेंदों में 48 रन बनाकर आउट हुए. सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी भी कोई बड़ा स्कोर नहीं कर सके और एक ही ओवर में यश दयाल के शिकार बने.

RCB के गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में पिच का फायदा उठाकर रनों की रफ्तार पर कुछ लगाई लगाई लेकिन KKR के बल्लेबाज किसी एक ओवर में बाकी कसर पूरी कर रहे थे. कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस दौरान एक छोर से डटकर सीजन का पहला अर्धशतक जमाया लेकिन आंद्रे रसेल लगातार बड़े शॉट्स के लिए संघर्ष करते दिखे. KKR के लिए 222 तक पहुंचना मुश्किल दिख रहा था लेकिन 19 और 20वें ओवर में रमनदीप सिंह ने सिर्फ 9 गेंदों में नाबाद 24 रन जड़कर टीम को यहां तक पहुंचाया, जो आखिर में अहम साबित हुआ.

(खबर अपडेट हो रही है)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here