पद्म भूषण को विकार रसूल ने कहा- छोटा अवार्ड, आजाद बोले- छोटे लोग, छोटी बात

जम्मू कश्मीर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विकार रसूल वानी के पद्म भूषण पुरस्कार को लेकर दिए बयान पर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने डीएपी प्रमुख गुलाम नबी आजाद पर निशाना साधा है। उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते  हुए पद्म भूषण पुरस्कार को एक छोटा अवार्ड करार दिया है। इस पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री जीएन आजाद ने  प्रतिक्रिया व्यक्त की है। आजाद ने कहा, ‘छोटे लोग, छोटी बात। कुछ लोग छोटी बात करते हैं। पद्म अवार्ड बहुत बड़ा अवार्ड है।’ उन्होंने आगे कहा कि वह इससे ज्यादा टिप्पणी नहीं कर सकते हैं।

उधर, भाजपा और डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के अन्य नेताओं ने भी कांग्रेस को इस बयान को लेकर घेरा है। डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के वरिष्ठ नेता आरएस चिब का कहना है कि कांग्रेस नेता विकार रसूल ने इस बयान से अपने छोटे पन को दर्शाता है। हालांकि, विवाद बढ़ता देख विकार रसूल ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि वह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि भाजपा अवार्ड राजनीतिक आधार पर दे रही है। उन्होंने कहा कि अगर छोटा- बड़ा अवार्ड को लेकर गलत बात हो गई है तो उसे वह वापस लेते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here