विनय कुमार सक्सेना दिल्ली के नए उपराज्यपाल बने

विनय कुमार सक्सेना दिल्ली के नए उपराज्यपाल होंगे। राष्ट्रपति के प्रेस सचिव ने बयान में कहा कि सक्सेना अपने पदभार ग्रहण करने की तारीख से दिल्ली के उपराज्यपाल होंगे।दिल्ली के 22वें उपराज्यपाल होंगे। उपराज्यपाल अनिल बैजल ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1969 बैच के अधिकारी बैजल को नजीब जंग के अचानक इस्तीफे के बाद दिसंबर 2016 में दिल्ली के 21वें उपराज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया था। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों ने 2018 में बैजल के कार्यालय में धरना भी दिया था।

दिल्ली में तीन विषय भूमि, सेवाएं और कानून व्यवस्था सीधे उपराज्यपाल के दायरे में आते हैं। सेवा विभाग पर नियंत्रण का मामला अभी भी उच्चतम न्यायालय में है। बैजल और आम आदमी पार्टी नीत सरकार का बड़ा टकराव जून 2018 में हुआ था जब केजरीवाल अपने मंत्रियों मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और गोपाल राय के साथ उपराज्यपाल कार्यालय में धरने पर बैठ गए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here