आगरा के प्रमुख बाजारों में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लघंन

कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर आगरा में हाई अलर्ट हैं। 56 देशों के अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की निगरानी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रेलवे, बस स्टेशन के अलावा ताजमहल व आगरा किला पर सैंपलिंग कराने का दावा किया जा रहा है। लेकिन फिर भी लापरवाही जारी है। बाजार और बस अड्डों पर नियम तार-तार हो रहे हैं। आगरा के प्रमुख बाजारों में कोरोना के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। शाहगंज, किनारी बाजार, रावतपाड़ा, लोहामंडी और बिजलीघर के बाजार में लोग बिना मास्क घूम रहे थे। दो गज की शरीरिक दूरी का नियम तार-तार हैं। लोग एक-दूसरे से सटकर चल रहे हैं। यहां कोई रोक-टोक व जांच की व्यवस्था नहीं की गई है। ऐसे में संक्रमण फैलने का अंदेशा बढ़ रहा है। 

24 घंटे में कम किए 1479 सैंपल
एक तरफ कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन को सबसे तेज फैलने वाला माना जा रहा है दूसरी तरफ दो दिनों में 1,479 सैंपल कम जांचे गए हैं। सोमवार को 5,829 लोगों की जांच की गई थी, जिनमें दो संक्रमित मिले थे। मंगलवार को 4,350 लोगों की जांच में एक मरीज मिला। जिले में 458 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। 

सलाह : मास्क जरूर पहनें
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि कहीं जाएं तो वहां किसी चीज को न छूएं। घर से बाहर मास्क पहन कर ही निकलें। सार्वजनिक स्थलों पर दो गज की दूरी बनाए रखें। हाथों को बार-बार सैनिटाइज जरूर करते रहें। कोविड विरोधी टीकाकरण की दोनों खुराक लें। छोटे बच्चों को भीड़भाड़ वाली जगह न ले जाएं। बीमार, बुजुर्ग व गर्भवती घर से बाहर न जाएं। 


होटल व बार में होगी चेकिंग 
क्रिसमस व नव वर्ष समारोह में कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार किया है। होटल, बार व कैफे में नियमों के उल्लंघन की शिकायतें मिली हैं। एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि होटल संचालकों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। अगर कोई संक्रमित मिलता है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी। 24 दिसंबर को बैठक बुलाई है। जिसमें होटलों में चेकिंग और निगरानी के लिए टीमें तय होंगी। एडीएम सिटी ने कहा कि ओमिक्रॉन संक्रमण को लेकर जिले में सतर्कता बरती जा रही है। ऐसे में लोग खुद जागरूक बनें और कोविड व्यवहार का पालन करें।

जोधपुर व जैसलमेर घूमकर आई महिला संक्रमित
जोधपुर, जैसलमेर और बीकानेर घूमकर आई सिकंदरा निवासी 64 वर्षीय महिला मंगलवार को कोरोना संक्रमित मिली है। बीते दो दिन में तीन महिलाओं में कोरोना की पुष्टि हुई है। तीनों के सैंपल जीनोम सीक्वेसिंग के लिए लैब भेजे गए हैं। महिला अपने बेटे के साथ 6 दिसंबर को राजस्थान घूमने गई थी। 12 दिसंबर को आगरा लौटी। बेटा बेंगलुरु चला गया। वहां उसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। इधर 18 दिसंबर को निजी लैब में महिला ने कोरोना जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। महिला के पति निकट जिले में कार्यरत हैं जबकि दूसरा बेटा विदेश में रहता है।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि महिला को होम आइसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य ठीक है। कोई गंभीर लक्षण नहीं है। दूसरी तरफ सोमवार को संक्रमित मिली यूएई से लौटी छात्रा के संपर्क में आए 30 लोगों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की गई है। जयपुर से आई युवती के 23 संपर्क मिले हैं। इन दोनों युवतियों का स्वास्थ्य भी ठीक है। जिले में फिलहाल तीन सक्रिय मरीज हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here