ढाका टेस्ट में विराट कोहली ने पहले छोड़े चार कैच फिर सस्ते में आउट होने पर खोया आपा

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला ढाका में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन शनिवार (24 दिसंबर) को टीम इंडिया ने खराब फील्डिंग की। उसने बांग्लादेशी खिलाड़ियों को कई मौके दिए। कैच छोड़ने वालों में अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली के सबसे आगे रहे। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डर्स में से एक हैं, लेकिन टेस्ट के तीसरे दिन चार कैच टपका दिए। इसके अलावा वह बल्लेबाजी में भी फेल हो गए।

कोहली ने 44वें ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर लिटन दास को जीवनदान दिया। अक्षर की गेंद लिटन के बल्ले से लगकर स्लिप में गई थी। विराट उस कैच को नहीं ले पाए। इसी ओवर की चौथी गेंद पर लिटन का एक और कैच कोहली ने टपका दिया। वह गेंद की दिशा को पढ़ नहीं पाए। कोहली ने इसके बाद अश्विन की गेंद पर लिटन का कैच तीसरी बार छोड़ा।

लिटन के बाद तस्कीन का कैच भी छोड़ा
लिटन के अलावा विराट ने तस्कीन अहमद को भी जीवनदान दिया। जब तस्कीन 10 रन बनाकर खेल रहे थे तब कोहली ने उनका कैच छोड़ दिया। विराट की इन गलतियों का खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा। लिटन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। वहीं, तस्कीन ने 46 गेंद पर नाबाद 31 रन बनाकर बांग्लादेश को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया।

बल्लेबाजी में भी फेल हुए कोहली
कोहली के लिए सिर्फ फील्डिंग में ही नहीं, बल्कि बल्लेबाजी में दिन खराब रहा। वह दूसरी पारी में मेहदी हसन मिराज की गेंद पर आउट हो गए। कोहली का कैच मोमिनुल हक ने लिया। पांचवें नंबर पर उतरे विराट 22 गेंद पर सिर्फ एक रन ही बना सके। आउट होने के बाद कोहली इतने नाराज थे कि बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर ही भड़क गए।

तैजुल पर भड़के कोहली
विराट जब आउट होने के बाद पवेलियन लौट रहे थे तो बांग्लादेश के तैजुल इस्लाम ने उनसे कुछ कहा। इस पर कोहली का गुस्सा और ज्यादा बढ़ गया। वह तैजुल की ओर बढ़ने लगे। इतने में अंपायर और बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन बीच में आ गए और कोहली को शांत किया। विराट ने शाकिब से तैजुल की शिकायत की और फिर पवेलियन लौट गए।

मैच में अब तक क्या हुआ?
इस मैच में बांग्लादेश ने पहली पारी में 227 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 314 रन बनाए। दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम 231 रन बना पाई और भारत के सामने 145 रन का लक्ष्य रखा है। इसके जवाब में भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 45 रन बना लिए हैं। भारत को जीतने के लिए 100 रन की जरूरत है, वहीं बांग्लादेश जीत से छह विकेट दूर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here