इलाहाबाद हाईकोर्ट व लखनऊ पीठ में कल से वर्चुअल सुनवाई, 8 जज मिले कोरोना संक्रमित

तीसरी लहर में अब तक आठ जजों के कोरोना संक्रमित होने के बाद इलाहाबाद उच्च न्यायालय प्रशासन ने इलाहाबाद हाईकोर्ट व लखनऊ पीठ में 10 जनवरी से सिर्फ वर्चुअल सुनवाई करने का निर्णय लिया है। रविवार को मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल की अध्यक्षता में वरिष्ठ जजों व बार के प्रतिनिधियों की हुई वर्चुअल बैठक में यह निर्णय लिया गया।

अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौधरी ने बताया कि अगले 15 दिनों तक केवल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई होगी। इसके बाद स्थिति का आकलन किया जाएगा। बैठक में पता चला कि इलाहाबाद हाईकोर्ट व लखनऊ पीठ के 8 न्यायाधीशों के अलावा कोर्ट के विभिन्न कर्मचारी और रजिस्ट्री के सदस्य भी संक्रमित हुए हैं। अभी तक हाईकोर्ट में हाइब्रिड मोड से यानी वर्चुअल और फिजिकल दोनों तरीके से सुनवाई हो रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here