वीवो ने अपने नए फोन Vivo Y30 5G को थाईलैंड में लॉन्च किया

वीवो ने अपने नए फोन Vivo Y30 5G को लॉन्च कर दिया है, हालांकि इस फोन को फिलहाल थाईलैंड में लॉन्च किया गया है। Vivo Y30 5G एक बजट स्मार्टफोन है जिसमें 6.51 इंच की IPS डिस्प्ले के साथ मीडियाटेक का प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा Vivo Y30 5G में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। Vivo Y30 5G को दो कलर में पेश किया गया है। इसमें डुअल सिम के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

Vivo Y30 5G की कीमत

Vivo Y30 5G को फिलहाल थाईलैड में लॉन्च किया गया है। इसकी जानकारी कंपनी ने फेसबुक पेज के जरिए दी है। Vivo Y30 5G को थाईलैंड में एक वेबसाइट THB 8,699 यानी करीब 18,900 रुपये में लिस्ट किया गया है। फोन को स्टारलाइट ब्लैक और रैनबो फैंटसी कलर में खरीदा जा सकेगा।

Vivo Y30 5G की स्पेसिफिकेशन

Vivo Y30 5G में 6.51 इंच की IPS डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1600×720 पिक्लस है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इसमें डुअल सिम है और कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.1 है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। फोन में 2 जीबी वर्चुअल रैम भी मिलेगा।

कैमरे की बात करें तो Vivo Y30 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है जिसके साथ एलईडी फ्लैश लाइट है। कैमरे के साथ सुपर नाइट मोड भी है। इसके अलावा डुअल वीडियो मोड भी मिलेगा। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Vivo Y30 5G में अल्ट्रा गेम मोड 2.0 है और इसके साथ 4D गेम वाइब्रेशन भी है। फोन में फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक दोनों हैं। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसे लेकर 140 घंटे के प्लेबैक का दावा है। इसमें 10W की फास्ट चार्जिंग दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here