मतदान जारी, कैराना में बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगा चुनाव आयोग पर शिकायत लेकर पहुंची एसपी

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग की जा रही है। बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर निकलकर मतदान करने पहुंच रहे है। पहले चरण में उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहे है। उत्तर प्रदेश की सहारनपुर, कैराना, नगीना, पीलीभीत, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, रामपुर और मुरादाबाद में मतदान हो रहे है।

मतदाता यहां लगातार घरों से बाहर निकलकर मतदाधिकार का उपयोग कर रहे है। लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाता शामिल होकर अपनी अहम भूमिका निभा रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह से लेकर सभी दिग्गजों ने अपील की है कि लोग अपने मत का सही उपयोग कर देश की तरक्की में योगदान दें। इसी बीच समाजवादी पार्टी ने मतदान को लेकर शिकायत भी दर्ज कराई है। समाजवादी पार्टी शिकायत लेकर चुनाव आयोग के पास पहुंची है।

उत्तर प्रदेश में पहले चरण में कुल आठ सीटों पर वोटिंग की जा रही है। समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि कैराना लोकसभा सीट के शामली में गर्वमेंट वूमेन कॉलेज, कांदला की बूथ संख्या 292, 290 पर विशेष वर्ग के मतदाताओं के साथ मतदान कर्मियों ने दुर्व्यवहार किया है। कैराना लोकसभा सीट की शामली में ही बूथ संख्या 46 पर ईवीएम खराब होने की शिकायत भी मिली है। पार्टी ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है। इसके बाद चुनाव आयोग ने इन दोनों मामलों पर संज्ञान लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here